ये है एशिया का सबसे स्वच्छ और साफ गांव, जिसकी खूबसूरती के आगे विदेश भी पीछे, जानें क्या है खास

Simran Vaidya
Published on:

स्वच्छता में भारत दुनिया में अपना कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। ऐसे में शहरों में सबसे स्वच्छ शहर की बात करें तो इंदौर शामिल है। इसके अलावा अवर गांवों की बात करें तो एशिया का सबसे साफ गांव जहां ना सिर्फ वायु प्रदूषण की समस्या है, बल्कि आपको कहीं भी किसी भी तरह की गंदगी नजर नहीं आएगी। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एशिया के सबसे साफ गांव और वहां की खूबसूरती के बारे में बताने जा रहे हैं।

गुड्स ओवन गार्डन के नाम से फेमस

जिस गांव की बात कर रहे हैं वहां भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मेघालय का एक छोटा सा गांव मौलिन्नोंग है। यह गांव काफी खूबसूरत होने के साथ ही साथ हुई है। यूनिक ट्रैवल्स एक्सपीरियंस के लिए एक ऑफिस शानदार जगह मानी गई है। यह गांव ना सिर्फ भारत में फेमस है बल्कि दुनिया भर में इसकी तूती बोलती है ।इस गांव को लोग गुड्स ओवन गार्डन के नाम से भी पहचानते हैं।

Also Read – शराब घोटाला, आज अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी CBI, सीबीआई मुख्यालय के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

आकर्षण का केंद्र बने रबर के पेड़ों से बने रूट और ब्रिज

यह गांव एशिया का सबसे स्वच्छ और साफ गांव है। दुनिया के लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करने वाला मौलिन्नोंग मेघालय की राजधानी शिलांग से 90 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यह गांव चारों ओर हरियाली से घिरा हुआ है ।इस गांव के लिविंग रूट ब्रिज रबड़ के पेड़ों से बनाए गए हैं ।इस गांव में यह रूट ब्रिज लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। खास बात यह है कि यहां पर हरियाली होने की वजह से प्रदूषण की समस्या नहीं है।

इस गांव में रूट ब्रिज पर ट्रैकिंग, waterfall, लोकल फार्मिंग के तरीकों के बारे में बताते हैं, जोकि लोकल ट्रेडीशन भी बहुत शानदार और खूबसूरत है। लोग इस ट्रेडिशनल फॉर्मिंग के तरीकों को फॉलो भी करते हैं। इसके अलावा टूरिज्म का मजा लेने के लिए दूरदराज से लोग यहां पर पहुंचते हैं। इसके अलावा इस गांव में लोगों के लिए बैंबू हाउस बने हुए हैं। इसमें रहकर लोग गांव के इस खूबसूरत नजारे को निहार सकते हैं। अगर आप भी इस गांव में जाकर इस खूबसूरत नजारे को देख सकते हैं।