Indore News : स्वच्छ शहरों में शुमार इंदौर शहर ना केवल स्वछता में अपना परचम लहरा चुका है बल्कि खाने के मामले में भी अपनी अलग पहचान बना चूका है. इंदौर के लजीज व्यंजनों का स्वाद देश-विदेश तक मशहूर है, जो भी यहां का स्वाद एक बार चख लेता है वह यहां के खाने का दीवाना हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी इंदौर में किसी अच्छे और सस्ते होटल की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है.
मात्र 60 रुपए में मिलता है भरपेट खाना
जी हां, दरअसल, आज हम आपको इंदौर के एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे है जहां आपको भोजन के लिए 100 -500 रुपए नहीं बल्कि मात्र 60 रूपये चुकाने होंगे. इतने काम दाम में आप इस होटल में भरपेट भोजन का आनंद ले सकते है. साथ ही आपको कम दाम में मिलने वाली इस भोजन थाली में आपको सिर्फ सब्जी रोटी नहीं बल्कि अनेकों वैरायटी भी देखने को मिलेगी.
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर इंदौर जैसे शहर में इतना सस्ता होटल कौन सा हो सकता है? तो इस होटल का नाम है ‘कर्णावत भोजन प्रसादी’ जिसे लोग कर्णावत के नाम से भी पहचानते है. यह एक मात्र इंदौर की ऐसी होटल है जहां मात्र 60 रुपए में अनलिमिटेड खाना मिलता हैं. इस होटल की सबसे ख़ास बात यह भी है कि आप यहां अपने हिसाब से भोजन अपनी थाली में परोस सकते है.
ये है थाली का मैन्यू
मात्र 60 रुपये में मिलने वाली ‘कर्णावत’ की इस लाजवाब थाली के मैन्यू में आपको बिल्कुल घर के खाने जैसा स्वाद मिलेगा जिसमें दो तरह की सब्जी, दाल, चावल, एक मीठा, सलाद और रोटी आपको मिलेगी, जिसे आप भरपेट चाहे जितनी खा सकते है. परंतु अगर आप खाने को वेस्ट करते है या अधिक मात्रा में जूठन करते है तो आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
झूठा छोड़ने पर लगता है जुर्माना
अनलिमिटेड भोजन देने वाले इस रेस्टोरेंट का एक नियम है, कि अगर खाने के दौरान यहां कोई अत्यधिक मात्रा में झूठन या खाना बर्बाद करता है तो उस व्यक्ति पर 50 रुपए का जुर्माना लगाया जाता है. जिसके पीछे का कारण खाने की बर्बादी को रोकना है.
इस नियम को लेकर ‘कर्णावत भोजन प्रसादी’ की दीवारों पर आपको ढेरों बैनर देखने को मिलेंगे, जिसमें लिखा हुआ है कि आपको खाना बर्बाद करने पर 50 रुपए का जुर्माना देना होगा.
रोजाना 12 हजार लोग खाते हैं खाना
आपको जानकार हैरानी होगी कि 15 साल से इंदौर में चल रही ‘कर्णावत भोजन प्रसादी’ के सभी सेंटरों पर लगभग 10 से 12 हजार लोग रोजाना खाना खाते है. इंदौर में इसकी कुल 13 ब्रांच खुल चुकी है, जो स्टूडेंट्ड के लिए एक बेहतरीन होटल साबित हो चुकी है.