ये है देश की ऐसी लग्जरी ट्रेन, जो देती है होटल जैसी सुविधाएं, 28 फरवरी को शुरु करेगी यात्रा

Share on:

Indian Railway: भारतीय कल्चर को देखने आने वाले विदेशी यात्री को ध्यान में रखकर रेल मंत्रालय द्वारा कई तरह की पर्यटक ट्रेनें चलाई जा रही है. भारतीय रेलवे टूरिस्ट फिल्ड में एक और नई ट्रेन शामिल करने जा रही है. रेलवे एक भारत, श्रेष्ठ भारत स्कीम के तहत भारत गौरव डीलक्स ए.सी.टूरिस्ट ट्रेन इसी महीने शुरू कर रही है. साथ ही IRCTC  ने इसके लिए शानदार टूर पैकेज भी पेश किया है.

28 फरवरी को होगी शुरू

यह नई ट्रैन गर्वी गुजरात यात्रा के लिए चलाई जाना है. इस ट्रेन के जरिये देश में आने वाले मेहमान वाइब्रेंट गुजरात की विरासत को देख सकेंगे. ‘गर्वी गुजरात’ यात्रा की शुरुआत 28 फरवरी 2023 को दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से होगी. इस टूरिस्ट ट्रेन को डीलक्स एसी की सुविधा दी गई है. इस ट्रेन में आपको 4 फर्स्ट ए.सी. कोच, 2 सेकंड ए.सी. कोच दिए जा रहे हैं. ये ट्रेन एक दिन में लगभग 8 घंटे की यात्रा करेगी. साथ ही करीब 3500 किलोमीटर की यात्रा को 8 दिन में पूरा करेगी. ट्रेन में एक बार में लगभग 156 टूरिस्ट सफर करेंगे.

मिलेगी होटल जैसी सुविधा

भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में शानदार पेंट्री कार और दो रेल रेस्टोरेंट को शामिल किया गया है. ये ट्रेन गुजरात के विरासत स्थलों और तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी. ट्रेन जबरदस्त सुविधाओं से लैस है. इसमें आधुनिक किचन और बाथरूम की सुविधा मिलेगी. इसमें सेंसर लगाया गया है. इस ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

 

ये जगह मिलेगी घूमने को

अगर आप गर्वी गुजरात की यात्रा करना चाहते हैं, तो आप इस ट्रेन को गुरुग्राम, रेवाड़ी, रिंगास, फुल्लेरा और अजमेर रेलवे स्टेशन से पकड़ सकते हैं. गर्वी गुजरात ट्रेन टूर में आपको अक्षरधाम मंदिर अहमदाबाद, साबरमती मंदिर, मढोरा का सूर्य मंदिर, यूनेस्को के विरासत स्थल पाटन स्थित रानी की वाव, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने ले जा रही है.

किस्तों में पेमेंट की सुविधा

आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर गर्वी गुजरात ट्रेन टूर पैकेज को सेलेक्ट कर सकते हैं. इस टूर पैकेज के लिए आपको IRCTC किस्तों में पेमेंट करने की सुविधा दे रहा है. आप पेमेंट गेटवे में जाकर ईएमआई (EMI) का विकल्प चुन सकते हैं. गर्वी गुजरात टूर पैकेज में टूरिस्टों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, चंपानेर, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, बेट द्वारका, अहमदाबाद, मोधेरा और पाटन जैसे पयर्टक स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा. मालूम हो, केंद्र सरकार ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत की शुरुआत साल 2015 में की थी.

इतना लगेगा किराया

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में एसी 2 टियर में प्रति व्यक्ति 52,250/-, एसी 1 (केबिन) के लिए 67,140 रुपये प्रति व्यक्ति और रुपये, एसी 1 (कूपे) के लिए प्रति व्यक्ति 77,400/- रखा गया है. आईआरसीटीसी टूरिस्ट ट्रेन 8 दिनों का टूर पैकेज होगा. इस किराये में ट्रेन से यात्रा के साथ भोजन और बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा बीमा और गाइड की सेवाएं सभी कुछ शामिल हैं.

Also Read: Indore Metro: जल्द इंदौर में दौड़ती नज़र आएगी मेट्रो, अगस्त में शुरू होगा ट्रायल