यह व्हाट्सएप ज्ञान नहीं है, पुराणों व धर्मग्रंथों में उल्लेखित जानकारी है

Mohit
Published on:

विजय अड़ीचवाल

आज मङ्गलवार, भाद्रपद शुक्ल अष्टमी तिथि है।
आज ज्येष्ठा/ मूल नक्षत्र, “आनन्द” नाम संवत् 2078 है
( उक्त जानकारी उज्जैन के पञ्चाङ्गों के अनुसार है)

-आज राधा अष्टमी, दुर्वा अष्टमी है।
-वृषभानुपुर (बरसाना) में आज के दिन भाद्रपद शुक्ल अष्टमी तिथि, अनुराधा नक्षत्र, सोमवार को मध्याह्न काल में वृषभानु के यहां राधाजी प्रकट हुईं।
-आज दाधीचि ऋषि जयन्ती है।
-आज से श्रीमद्भागवत सप्ताह प्रारम्भ।
-राधा अष्टमी का व्रत-पूजन, उत्सव मनाने वालों के घर से कभी लक्ष्मी विमुख नहीं होती।
-पलाश, अर्जुन, वट, पाकर, पीपल, विकंकत (कटाय), गूलर, बिल्व और चन्दन – ये यज्ञ सम्बन्धी वृक्ष हैं।
-देवदार, सरल, साखू, खैर – ये समिधा के लिए प्रशस्त हैं।
-कैथ, सेमल, नीबू, बहेड़ा, श्लेष्मातक और नक्तमाल्य – ये वृक्ष श्राद्ध कर्म में निन्दित हैं।