‘ये अच्छी शुरुआत नहीं, अब इंडिया गठबंधन क्या..’ स्पीकर पद पर अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल का बड़ा बयान

Share on:

18वीं लोकसभा में स्पीकर पद के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने है। दोनों गुटों के बीच सहमति नही बन पायी है। इसके लिए कल 11 बजे चुनाव होना है। इस बीच एनडीए की पूर्व सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि स्पीकर के लिए वोटिंग कोई अच्छी शुरुआत नहीं मानी जा सकती है।

सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, स्पीकर हमेशा सर्वसम्मति से चुना जाता है क्योंकि वो किसी पार्टी का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है. जहां तक ​​मेरी जानकारी है, यह पहली बार है कि स्पीकर पद के लिए वोटिंग होगी। साथ ही उन्होनें कहा कि खासकर जब सत्ताधारी दल के पास संख्या है।

हालांकि उन्होंने कहा कि ये तो केवल इंडिया ब्लॉक ही बता सकता है कि प्रक्रिया क्यों तोड़ी जा रही है. उन्होंने कहा कि स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का अलग प्रक्रिया है। इन दोनों को मिक्स नहीं करना चाहिए। अब इंडिया ब्लॉक क्या और क्यों कर रही है, वही बता सकते हैं, हम इस बारे में कुछ नहीं बोल सकते हैं।

सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने
गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर सरकार और विपक्षी दलों के बीच बात नहीं बनी है।एनडीए गठबंधन ने फिर से ओम बिरला को अपना प्रत्याशी बनाया है। तो वहीं कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने के. सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है। जिसको लेकर इस बार लोकसभा स्पीकर पद के लिए बुधवार को वोटिंग होने जा रही है।