कोरोना काल में ऐसे मनेगा 15 अगस्त, ये हैं पीएम मोदी का शेड्यूल

Mohit
Published on:
Lifestyle, Relationships and Spirituality content

नई दिल्ली। कोरोना काल में स्वतंत्रता दिवस की धूम में कमी नहीं आएगी। 15 अगस्त के लिए दिल्ली में सुरक्षा पर भी ध्यान दिया गया है। हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री लाल किले से तिरंगा फहराकर भाषण देंगे। कोरोना के चलते कार्यक्रम में कुछ बदलाव भी किए गए है।

इसी के चलते इस बार प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले सभी जवान पहले से क्वांरटीन किए जा चुके हैं। वहीं कल के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शेड्यूल कुछ इस तरह होने वाला है। वह सुबह 7 बजे राजघाट पहुंचेंगे और वहां करीब 8 से 10 मिनट रहेंगे। करीब 7ः18 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला स्थित लाहौर गेट पहुचेंगे, जहां रक्षा मंत्री और रक्षा सचिव उनका स्वागत करेंगे।

इसके बाद पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। जिसके बाद 7ः30 मिनट पर पीएम ध्वजारोहण करेंगे और फिर सुरक्षा बलों के जवान उन्हें राष्ट्रीय सैल्यूट देंगे। सेना का बैंड राष्ट्रगान की धुन बजाएगा और पीएम को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद लाल किले से पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे। पीएम के भाषण के बाद राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स के कैडेट राष्ट्रगान गाएंगे और फिर प्रधानमंत्री लाल किले से रवाना हो जाएंगे।