Ujjain News : उज्जैन के इस अस्पताल ने दी एकांत को सर्वसुविधा, Video के द्वारा दिया फीडबैक

Suruchi
Published on:

उज्जैन:  उज्जैन के फ्रीगंज में सुंदर डेरी के निकट रहने वाले 34 वर्षीय युवा एकांत जैन कनाडा में आईटी कंसलटेंट है । वे अपने माता-पिता से मिलने जब यहां आए तो यहां आकर उन्हें कोरोना के लक्षण नजर आए और उनके द्वारा आरटी पीसीआर जांच करवाई गई । जांच में वे कोरोना पाजिटिव आए। यही नहीं घर में रहते हुए उनकी माता जी को भी कोरोना के लक्षण हुए और वे भी पॉजिटिव हो गई । एकांत जैन बताते हैं कि पहले दिन से ही आरआर टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया जाता रहा ।

Must Read : लता दीदी की याद में इंदौर में बनेगी संगीत अकादमी, CM शिवराज ने किया ऐलान

प्रतिदिन सुबह एवं शाम को टेलीफोन करके पूछा जाता था कि तबीयत कैसी है कोई तकलीफ तो नहीं । वे बताते हैं कि उन्हें प्रॉपर तरीके से दवाइयों का पैकेट दिया गया और उसमें सब कुछ इस तरह लिखा था कि कितने बजे और किस समय यह दवाई लेनी है। 5 दिनों में वे ठीक हो गए इसके बाद उनकी जांच की गई थी । नेगेटिव रिपोर्ट आने की सूचना दी गई और कहा गया कि अब वे कहीं भी आना जाना कर सकते हैं।

Must Read : फिर बढ़ें सोना-चांदी के दाम, खरीदने से पहले देखें लेटेस्ट भाव

इस बीच माधव नगर हॉस्पिटल भी जाना पड़ा । वहां भी उन्हें किसी निजी अस्पताल की तरह निशुल्क सुविधाएं मिली । उनका कहना है कि उनके मित्र पूना मुम्बई में निवास करते हैं और पॉजिटिव भी हुए लेकिन इस तरह से देखभाल कहीं भी नहीं हुई। राज्य शासन ,यहां के कलेक्टर आशीष सिंह का वे बहुत ही अच्छी व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते है । माधवनगर चिकित्सालय व आर आर टीम के डॉ रौनक एलची की टीम के द्वारा की जा रही सेवाओ की भी उन्होंने प्रशंशा की ।