100 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, 3 दिन में 2 करोड़ 10 लाख लोग पहुंचे थिएटर, 390 करोड़ की हुई कमाई

Deepak Meena
Published on:

सिनेमाघर में इन दोनों चार फिल्मों का जबरदस्त क्रेज लोगों के बीच में चल रहा है। बता दें कि, हाल ही में सनी देओल की गदर 2, अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ओमजी 2, रजनीकांत की जेलर के साथ ही चिरंजीवी की भोला शंकर रिलीज हुई है। चारों ही फिल्म लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई है। लेकिन दोनों ही फिल्मों ने अलग-अलग रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

सनी देओल की गदर 2 को लेकर लोगों के बीच में गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं रजनीकांत की जेल रिलीज होने के बाद भी लोगों के बीच में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है इस बीच विवादों से घिरी अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ओएमजी 2 को भी काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

बता दें कि, तीनों फिल्म की बात की जाए तो तीनों ने बॉक्स ऑफिस पर पिछले 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोरोना के बाद यह पहला मौका है ऐसा है जब लोग बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए पहुंच रहे हैं। फिल्मों के बारे में जानकारी साझा करते हुए मल्टिप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और प्रोड्यूसर्स गिल्ड औफ इंडिया ने बताया है।

सनी देओल अक्षय कुमार, सुपरस्टार रजनीकांत और चिरंजीवी की फिल्मों ने सिर्फ तीन दिन में कर दिया।
हालांकि इस दौरान उन्होंने बताया है कि ऐसा पहले कई बार हुआ है जब बॉक्स ऑफिस पर साथ में कई फिल्में आई हैं। पर ये पहला मौका है जब चार फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 390 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया है।

आंकड़ों की बात की जाए तो 11 अगस्त से 13 अगस्त के बीच देशभर में 2.10 करोड़ से ज्यादा लोग थिएटर में फिल्म देखने के लिए पहुंचे हैं। यह एक बहुत बड़ा आंकड़ा है। चारों ही फिल्म को लेकर लोगों के बीच में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म में लोगों के पसंदीदा कलाकार जबरदस्त एक्शन सीन में नजर आए हैं।