क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, जमीन से 1 लाख 12 हजार फीट ऊपर स्पेस में लांच हुई वर्ल्ड कप ट्रॉफी, देखें वीडियो

Deepak Meena
Published on:

ICC World Cup Trophy Launch: भारत में इस साल अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। अब तक 8 टीम वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट हो चुकी है, बाकी 2 टीम अभी क्वालीफायर मुकाबले खेलती हुई नजर आ रही है और जल्द ही ग्रुप ए और बी में शामिल हो जाएगी। इतना ही नहीं आईपीएल के बाद यह सबसे बड़ा फॉर्मेट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

इस पूरे टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। लेकिन इससे पहले सोमवार को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को लांच किया गया। लेकिन वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जिस तरह से लांच किया गया। क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसा कभी नहीं देखने को मिला। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को धरती से लाखों फीट ऊंचाई पर स्पेस में लांच किया गया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

बता दें कि, ट्रॉफी को जमीन से 1 लाख 12 हजार फीट ऊंचाई पर ट्रॉफी को लांच किया गया है, जिससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। इसे सफल बनाने के लिए स्ट्रैटोस्फेरिक बैलून की सहायता से स्पेस में ले जाया गया यह क्रिकेट जगत में पहली बार हुआ वर्ल्ड कप की पहली ऐसी ट्रॉफी है, जिसे स्पेस में लॉन्च किया गया है। इस अद्भुत नजारे का वीडियो बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा शेयर किया गया है।