पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने अचानक पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से संन्यास की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया। 22 वर्षीय इस गेंदबाज ने सीजन 10 के ड्राफ्ट में नजरअंदाज किए जाने के बाद निराशा जताई और टूर्नामेंट से हटने का फैसला कर लिया।
भावनाओं में बहकर लिया बड़ा फैसला
इहसानुल्लाह ने PSL ड्राफ्ट में चयन न होने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि उनकी लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद पहचान न मिलने से वह बेहद आहत थे। उन्होंने यह फैसला “उस समय की गर्मी” में लिया, जिसे बाद में उन्होंने खुद गलत करार दिया।
इहसानुल्लाह ने स्वीकार किया कि उनके दोस्तों और परिवार के दबाव ने उनकी सोच को प्रभावित किया। उन्होंने कहा, “ड्राफ्ट में न चुने जाने के बाद मेरे मन में निराशा और गुस्से का भाव था। इसी के चलते मैंने संन्यास का ऐलान कर दिया।
संन्यास का फैसला पलटा
घंटों बाद, इहसानुल्लाह ने अपने फैसले को पलटते हुए कहा कि उनका यह कदम भावनाओं में बहकर लिया गया था। उन्होंने अपनी गलती को स्वीकारते हुए मुल्तान सुल्तान्स से माफी मांगी और वापसी की कसम खाई।
इहसानुल्लाह ने घरेलू क्रिकेट में वापसी कर अपनी काबिलियत साबित करने का संकल्प लिया। PSL 8 में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस तेज गेंदबाज ने 22 विकेट चटकाकर सभी का ध्यान खींचा था और पाकिस्तान की T20I टीम में जगह बनाई थी।
तेज रफ्तार से आलोचकों को जवाब देने की तैयारी
इहसानुल्लाह ने अपने बयान में कहा कि वह 150-160 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी कर आलोचकों को जवाब देंगे। उन्होंने PSL में अपनी पहचान को दोबारा स्थापित करने का वादा किया है।
इहसानुल्लाह का सफर
मार्च 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इहसानुल्लाह ने अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। अब उन्होंने एक नई शुरुआत करने की कसम खाई है और PSL में अपनी छाप छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।