भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हुए वर्ल्ड कप अब अपने आखिरी दौर में है। भारतीय टीम 16 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर मौजूद है। वहीं दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में बेस्ट टीम इस बार अपना दमदार प्रदर्शन दिखाने में सफल नहीं रही है न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीम को बुरी हार झेलनी पड़ी है। पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपना दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
वर्ल्ड कप में आए दिन होने वाले मैच काफी ज्यादा रोमांचक है। ऐसे में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया जो कि अब काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है, क्योंकि इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो की क्रिकेट इतिहास में आज तक नहीं हुआ है।
जी हां 146 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जो बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच के दौरान हुआ। आपने आज तक बल्लेबाजों को बोर्ड लेग बिफोर विकेट और कैच आउट होते हुए रन आउट होते हुए तो देखा होगा लेकिन पहली बार क्रिकेट इतिहास में श्रीलंका के शानदार बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट हुए हैं, जिसकी काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही है।
दरअसल, यह अनोखा टाइम आउट 25 वे ओवर में देखने को मिला। बता दे कि कोई भी खिलाड़ी आउट होता है तो नए खिलाड़ी को गेंद का सामना करने के लिए 3 मिनट का टाइम दिया जाता है यदि इससे ज्यादा टाइम खिलाड़ी लेता है तो उसे आउट करार दिया जाता है ऐसा ही बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच के दौरान देखने को मिला और मैथ्यूज को आउट करार दिया गया। जो कि क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है।