18 जून से फिर शुरू होगी चेतक सहित ये आधा दर्जन स्पेशल ट्रेन, 8 ट्रेनों के फेरों में की बढ़ौत्तरी

Ayushi
Updated on:
Char Dham Yatra Special Train

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने कोरोना के चलते बंद की गई अजमेर मंडल से सम्बंधित 6 स्पेशल ट्रेन अब फिर से यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की जा रही है। ये ट्रेने 18 जून से शुरू की जाएगी। इनमे चेतक सहित आधा दर्जन स्पेशल ट्रेन शामिल है। इस लिस्ट से जानें किस दिन किस ट्रेन का होगा संचालन। देखें लिस्ट –

18 और 19 से इन ट्रेनों का संचालन होगा शुरू –

– गाडी संख्या 02994, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।
– गाडी संख्या 09774, जयपुर-इंदौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 18 जून 2021 से ।
– गाडी संख्या 09711, जयपुर-भोपाल प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से ।
– गाडी संख्या 09773, इंदौर-जयपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 19 जून 2021 से ।
– गाडी संख्या 02993, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से।
– गाडी संख्या 09712, भोपाल-जयपुर प्रतिदिन स्पेषल 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

इन स्पेशल रेलसेवाओं के फेरों में की वृद्धि –

-गाडी संख्या 02065, अजमेर-दिल्ली सराय 19 जून 2021 से से आगामी आदेशों तक त्रि-सप्ताहिक के स्थान पर सप्ताह में 05 दिन संचालित होगी।
-गाडी संख्या 02066, दिल्ली सराय-अजमेर 19 जून 2021 स आगामी आदेशों तक त्रि-सप्ताहिक के स्थान पर सप्ताह में 05 दिन ।
-गाडी संख्या 02964, उदयपुर-निजामुद्दीन 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन ।
– गाडी संख्या 02991, उदयपुर-जयपुर 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन ।
– गाडी संख्या 02992, जयपुर- उदयपुर 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन ।
-गाडी संख्या 02924, आगराफोर्ट-अजमेर 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन ।
-गाडी संख्या 02923, अजमेर-आगराफोर्ट 20 जून 2021 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन ।
-गाडी संख्या 02963, निजामुद्दीन-उदयपुर 20 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन ।