ATM मशीन में मिलती है ये शानदार फैसिलिटी, बिना डेबिट कार्ड मोबाइल से निकाल सकते हैं पैसा, जानें प्रोसेस

Share on:

Withdraw cash without ATM card: टेक्नोलॉजी के इस दौर में आम जनता के लिए हर एक फैसिलिटी मुहैया करवाई गई है। ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है पैसा जिसके बिना आप आज कुछ भी नहीं कर सकते। लेकिन कई बार आपके पास पैसे होने के बाद भी आप परेशान हो सकते हैं जैसे कि आप अपना क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड घर पर ही भूल जाते हैं और आपको किसी भी सिचुएशन में नगद पैसे ही देना है तो आप क्या करेंगे।

हालांकि डिजिटल के इस दौर में यूपीआई के माध्यम से ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं। लेकिन कई बार लोग यूपीआई ट्रांजैक्शन नहीं लेते हैं, ऐसे में आपको प्रॉब्लम हो सकती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा शानदार उपाय बताने जा रहे हैं। जिसके माध्यम से आप आसानी से नजदीक ATM से कैश निकाल सकेंगे यह भी अपने मोबाइल फोन के माध्यम से। बता दें कि इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल यानी  ICCW एक इतनी बेहतरीन सर्विस है, जिसके माध्यम से आप एटीएम से भी पैसे निकाल सकेंगे।

बता दें कि आपको यह फैसिलिटी भारतीय स्टेट बैंक पंजाब नेशनल बैंक एचडीएफसी बैंक और दूसरे बैंक के एटीएम पर अवेलेबल मिल जाएगी यूज़र यूपीआई से पैसे निकालने के लिए गूगल पर फोन पर पेटीएम और अन्य यूपीआई app का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Also Read: Gold Price Today : सोना-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, यहां चेक करें आज का भाव

UPI के जरिए एटीएम से कैश ऐसे निकालें

  1. इसके लिए सबसे पहले अपने नजदीकी किसी भी एटीएम मशीन पर जाएं।
  2. इसके बाद स्क्रीन पर कैश विड्रॉल के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  3. इसके बाद यूपीआई ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  4. यूपीआई ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद एटीएम स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा।
  5. इस कोड को स्कैन करने के लिए अपने फोन पर यूपीआई ऐप ओपन करें और एटीएम मशीन पर शो हो रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें।
  6. इसके बाद आपको जितने पैसे निकालने हैं वो अमाउंट एंटर करें. इसमें आप 5 हजार रुपये तक कैश निकाल सकते हैं।
  7. इसके बाद यूपीआई पिन दर्ज करें और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  8. इस प्रोसेस को करने के बाद आपको एटीएम मशीन से कैश मिल जाएगा।

Also Read: Virat Kohli को देखते ही अपना आपा खो बैठी ये मिस्ट्री गर्ल, सरेआम कर बैठी ‘Kiss’, देखें वीडियो