iPhone को तगड़ी टक्कर देने आया Realme 10 का ये शानदार 5G Mobile Phone, फीचर्स देख हो जाओगे हैरान

Simran Vaidya
Published on:

क्या आप भी iPhone खरीदने के विषय में प्लानिंग कर रहे हैं। यदि हां, तो जरा ठहरिए! क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के विषय में बताने जा रहे है। जो सीधा iphone को कड़ी टक्कर देने आया है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना यहां हम बात कर रहे है मार्केट में जल्द लॉन्च होने वाला Realme 10 Pro Plus। यदि आप भी Realme 10 Series के इस ताबड़तोड़ स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको 108MP का शानदार कैमरा और इसके साथ दी को छू लेने वाले फीचर्स भी देखने को मिल रहे हैं। फिर आइए इसके विषय में डिटेल से जानते है…

Oneplus को टक्कर देने मार्केट में आया Realme 10 Series का सुपर 5G स्मार्टफोन ,फीचर्स देखकर हो जाएंगे दीवाने

 

Realme 10 Series स्मार्टफोन फीचर्स

Realme 10 launched with 6.4-inch FHD+ 90Hz AMOLED display, Helio G99 SoC,  up to 8GB + 8GB Virtual RAM

सर्व प्रथम हम यहां बात करें इस 5G स्मार्टफोन के फीचर्स की तो आपको इस डिवाइस में 6.6 इंच का एक बड़ा पावरफुल HD Super Amoled डिस्पले देखने को मिलता है। यहां यदि बात करें इसके कैमरा क्वालिटी की तो आपको इसमें 3 रियर कैमरे का सेटअप मिलता है। जिसका प्राइमरी कैमरा108MP का है, इसका दूसरा कैमरा 8MP का और तीसरा कैमरा 2 Megapixels का मिल रहा है। यदि यहां बात की जाए इसके सेल्फी कैमरा की तो इसमें 16 Megapixels का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Realme का यह फोन गेम खेलने वाले लोगों के लिए भी सबसे बेहतर और बेस्ट है। इसी के साथ ही इस मोबाइल में आपको तीन स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं। इसका प्रथम 8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज, दूसरा 8GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज और थर्ड,12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज अवेलेबल है। इस डिवाइस में आप लोगों को iPhone से अधिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Also Read – अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इसकी कीमत iphone से होगी कम

भारत में मोबाइल मार्किट में छाने आ रहा है Realme 10 Series, कम कीमत में  बेहतरीन फीचर - Times4nation

अगर यहां इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो ये iphone के प्राइस की तुलना में ये आधे से कम की कीमत रखता हैं। इसकी स्टार्टिंग प्राइस 22000 रुपए की है। जिसे आप सरलता से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही यदि आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीदते हैं तो इस पर आपको अच्छा खासा डिस्काउंट भी दिया जाता है।

इसके अतिरिक्त यदि हम बात करें realme 10 की तो आपको फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर 15,999 रुपए का मिल रहा है। जिसे आप 12% डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपए के प्राइस में खरीद सकते हैं। हालांकि अभी इस पर और भी ऑफर्स दिए गए है। जिससे इसका मूल्य और भी कम किया जा सकता है। बैंक ऑफर्स के अंतर्गत आपको फ्लिपकार्ट Axis Bank Card पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है।

यदि आपके पुराने स्मार्टफोन की स्थिति अच्छी है तो आप इसे फ्लिपकार्ट से 13,450 रुपए के एक्सचेंज (रूपांतरण) ऑफर में खरीद सकते है। यद्यपि आप इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो आप इस डिवाइस को और भी कम भाव में खरीद सकते हैं।