बिना बिजली के मिनटों में पानी उबालता है ये Geyser, कीमत है बेहद कम, धड़ाधड़ हो रही बिक्री

Deepak Meena
Published on:

Geyser For Winters : सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में ज्यादातर घरों में गर्म पानी के लिए गीजर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ज्यादातर गीजर बिजली से चलते हैं, जिसकी वजह से मोटा बिल चुकाना पड़ता है, लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे गीजर लेकर आए हैं जो कि गैस के माध्यम से चलते हैं।

जिनकी खपत इतनी कम होती है कि आप बहुत कम गैस खर्च करते हुए भी पानी गर्म हो जाता है। देखा जाए तो आज बाजार में कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के गीजर मौजूद है, लेकिन आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा कंपनियों के गीजर लेकर आए हैं, जो कि गैस से चलते हैं जिनकी कीमत भी बेहद कम है।

Racold LPG-PNG Gas Water Heater
यह कंपनी काफी ज्यादा पॉपुलर है वह मार्केट में लंबे समय से गीजर बनाने का काम कर रही है। इस कंपनी के गीजर गैस से चलते हैं, जिनकी कीमत भी काफी ज्यादा नहीं होती है। इतना ही नहीं इनकी गैस की खपत भी बहुत कम देखने को मिलती है। Racold के गीजर को 8,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।

HINDWARE ATLANTIC EVETO
इस कंपनी में आपको काफी शानदार PNG, Gas Geyser मिल जाएगा जिसकी कीमत की बात की जाए तो सिर्फ 8,990 रुपए है। इस कंपनी के गीजर में आपको काफी फंक्शन भी मिल जाएंगे।

Shinestar Gas Geyser 10L
Shinestar काफी ज्यादा चर्चित कंपनी है, जिसके आज बाजार में कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट मौजूद है, लेकिन आज हम आपके लिए साइन स्टार का गीजर लेकर आए हैं। इस गीज़र को चलाने के लिए गैस की आवश्यकता होती है। बिजली की आवश्यकता नहीं होती इसकी कीमत भी बहुत कम आती है आप इसे 4200 में भी खरीद सकते हैं।  5 स्टार रेटिंग के साथ आता है।