पाकिस्तान के इस पूर्व cricketer ने बता दिया: 21वीं सदी किस क्रिकेटर के नाम होगी? पढ़े यहां

Share on:

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम(Former Pakistan fast bowler Wasim Akram) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम(Pakistan cricket team captain Babar Azam) को लेकर एक बयान दिया हैं। जिसमें उन्होंने बाबर की भरपूर प्रशंसा की है। अपने दौर के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि अब वह फैब फोर का हिस्सा है। विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, जो रूट और बाबर अब दुनिया के शीर्ष 4 बल्लेबाज हैं। और कोहली बाबर के साथ हैं। अकरम ने कहा, ‘अगर आप पाकिस्तान की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हैं, तो आपके दिमाग में जहीर अब्बास, जावेद मियांदाद, सलीम मलिक, इंजमाम-उल-हक, यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ के बाद अब बाबर आजम आते हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि 21वीं सदी बाबर आजम की है(21st century belongs to Babar Azam) और उसमें अब भी बहुत कुछ बाकी है।’

आपको बता दे कि वसीम अकरम का ये बयान 27 साल के बाबर द्वारा हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में खेलें गए टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के शानदार अभियान का नेतृत्व करने के बाद आया हैं। पाक टीम वर्ल्डकप कप के सेमीफाइनल तक पहुँच गई थी, लेकिन सेमीफइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में जगह नहीं बना सका। हालांकि इससे पहले हुए सभी ग्रुप मैचों में पाकिस्तान टीम को जीत मिली थी जिसमें उसने टी20 विश्व कप 2021 की सबसे प्रबल दावेदार टीमों भारत और न्यूजीलैंड को भी हरा दिया था।