3 अगस्त से बंद होने जा रहा ट्विटर का ये फीचर, Elon Musk भी हुए हैरान

Mohit
Published on:

मशहूर सोशल मीडिया साइट ट्विटर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अब ट्विटर 3 अगस्त से फ्लीट फीचर की सुविधा को बंद करने का ऐलान कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लीट फीचर बीते साल ही ट्विटर ने भारत और अन्य देशों के लिए जारी किया था. बता दें कि ट्विटर के इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करते थे और यह 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाते थे.

इस मामले पर ट्विटर ने कहा है कि “तीन अगस्त से अपने इस फ्लीट्स फीचर को बंद कर रहा है. वो इस फीचर को इसलिए हटा रहा है क्योंकि ये यूजर्स को आकर्षि‍त करने में पूरी तरह विफल रहा. कंपनी ने इसके खेद जताया है. ट्व‍िटर ने वैश्विक स्तर पर अपने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए फ्लीट्स सेवा की लॉन्चिंग के ठीक आठ महीने बाद यह कदम उठाया है.”