सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है अब हाल ही में एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा हैं जिसे देखने के बाद सभी लोग हैरान है। दरअसल, ये वायरल वीडियो एक किसान का है। किसान का नाम सुनते ही सबसे पहले आपके दिमाग में खेत, ट्रक, फसल आई होगी। लेकिन आपको बता दे, इन में से एक भी चीज़ नहीं है। ये वीडियो एक गाने की वीडियो है। जी हां, सोशल मीडिया पर एक किसान अपनी पत्नी के साथ एक गाना गाते नजर आ रहे है। इनका गाना सुनने के बाद बड़े से बड़े सिंगर हैरान रह गए और उन्होंने ने भी इनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
फुर्सत के क्षणो मे किसान भाई खेतो मे इस तरह मस्ती करते हैं😅
ऐक बात काबिले गौर हैं कि माननिया @mangeshkarlata दीदी के युगल गाने को जिस तरह निभाया है,बहुत प्रशंसनीय है,
आप भी देखिए..😇🙋♂️@Singer_kaushiki @desi_thug1@VertigoWarrior@AarTee03 @SureshM46 @pooran775@Anilthesoldier pic.twitter.com/PMjvJs99CS— Jitendra S Jorawat (@perfecttonn) June 22, 2020
अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा भी क्या गाना गया है इस कपल ने तो आपको बता दे, इस कपल ने प्रोफेसर फिल्म का आवाज देके हमें तुम बुलाओ’ गाना गया है। इस गाने को किसान पति-पत्नी ने जितनी खूबसूरती के साथ गाया है उतना ही प्यार भी दोनों के बीच देखने को मिल रहा है। इनकी और इनके गाने की तारीफ सोशल मीडिया पर बड़े बड़े सिंगर जैसे मोहित चौहान, रेखा भारद्वाज और अभिनेता मो. जीशान आयूब ने भी की है। वहीं रेखा भरद्वाज ने तो इनका वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है।
Made my morning .. how beautifully they sing.. with nuances, soulful rendition .. they are enjoying and so am i .. i am feeling overwhelmed … ❤️❤️❤️❤️❤️ https://t.co/oO6HjQpJmN
— rekha bhardwaj (@rekha_bhardwaj) June 23, 2020
साथ ही एक कैप्शन भी लिखा है। वह कैप्शन है – मेरी सुबह बना दी… कितनी खूबसूरती से गाया है। आपको बता दे, ये वीडियो सोशल मीडिया पर 22 जून को शेयर किया गया था। जिसके बाद अब तक इस वीडियो को 50 हजार लोग देख चुके हैं। ये वीडियो पंजाब के कपल का है। ये वीडियो सिंगर मोहित चौहान ने भी शेयर किया है साथ ही कैप्शन में लिखा है – खेतों में गाते हुए, वो इसे महसूस कर सकते हैं, सुंदर।।वहीं अभिनेता मो. जीशान आयूब ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, प्यारी सी मुस्कान के लिए ये गाना ज़रूर सुनें और देखें।