‘रामलला’ दर्शन के दौरान चर्चा में आई प्रियंका की ये खूबसूरत साड़ी, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Shivani Rathore
Published on:

इन दिनों बॉलीवुड एक्टर्स प्रियंका चोपड़ा की साड़ी चर्चाओं का विषय बनी हुई है. जब से वह ये साड़ी पहनकर अयोध्याधाम ‘रामलला’ के दर्शन करने पहुंची है, जब से उनके फैंस के दिमाग पर ये साड़ी छाई हुई है. हर कोई उनकी साड़ी की कीमत का पता लगाने के लिए बेताब है कि आखिरकार प्रियंका की इस साड़ी की कीमत क्या होगी? जिसे पहन प्रियंका काफी खूबसूसरत दिखाई दे रही थी.

गौरतलब है कि होली से कुछ दिन पहले प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी के साथ ‘अयोध्याधाम’ पहुंची जहां उन्होंने भगवान राम मंदिर के दर्शन रामलला का आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास और बेटी मल्टी मैरी ने एथनिक कपड़े पहने हुए थे, जो अपनी भारतीय संस्कृति की पहचान है.

प्रियंका ने पहली थी इतनी महंगी साड़ी

आपको जानकर हैरानी कि प्रियंका ने जो खूबसूरत दिखने वाली पीले रंग की सिंपल साड़ी पहनी हुई थी उसकी कीमत 63,800 रुपए है. इस साड़ी की खासियत यह है कि इसे चंदेरी रेशम, जैविक बुनाई, फूल-पति और सुनहरे बॉर्डर से बनाया गया है. प्रियंका ने रामलला के दर्शन पर इसे पहनकर सबको चौंका दिया है.

‘रामलला’ दरबार में प्रियंका की साड़ी बनी आकर्षण का केंद्र

हजारी की कीमत वाली प्रियंका चोपड़ा की ये साड़ी रामलला के दरबार में आकर्षण का केंद्र बन गयी थी हर किसी की निगाहें प्रियंका की साड़ी पर टिकी हुई नजर आ रही थी. वहीं प्रियंका ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए मैचिंग ब्लाउज और कांच की पिली खूबसूरत चूड़ियाँ पहन रखी थी.