मर्सिडीज़ (Mercedes) से कम नहीं है ये ऑटोरिक्शा, शख्स की ‘जुगाड़’ के कायल हुए Harsh Goenka, देखें वीडियो

Deepak Meena
Updated on:

Auto Rickshaws Modification: भारतीय लोगों को अपने जुगाड़ की वजह से भी काफी ज्यादा पहचाना जाता है अब तक बहुत से ऐसे कई इन्वेंशन हुए हैं, जिसे देखने के बाद लोग ज्यादातर भारतीयों को जुगाड़ू भी कहते हैं। ऐसे में देश के कई जाने-माने उद्योगपति भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी वीडियो और पोस्ट को साझा करते रहते हैं, जिनमें लोगों के लिए कुछ ना कुछ नया मिल जाता है।

हाल ही में एक ऐसा वीडियो जाने-माने उद्योगपति हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से शख्स ने ऑटो रिक्शा (Autorikshaw) को एक लग्जरी कार में परिवर्तित कर दिया है, यह ऑटो इतना ज्यादा लग्जरी बना हुआ है कि इसके सामने अच्छी-अच्छी कार भी फेल हो जाए। ऑटो में काफी शानदार फैसिलिटी भी दी गई है।

Also Read: विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर की सड़क पर चाट बेचते नजर आए अरविंद केजरीवाल? देखें वीडियो

वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में हर्ष गोयनका ने विजय माल्या का भी जिक्र किया है, यह वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो रहा है कि अब तक इसे 18 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं वीडियो पर लोगों की भी काफी ज्यादा प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। 58 सेकंड का यह वीडियो लोगों के बीच में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। चलती फिरती थ्री व्हीलर कार से कम नहीं है यहां ऑटो रिक्शा।