Tamannaah Bhatia Expensive Ring: साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा तमन्ना भाटिया इन दिनों में रिलीज हुई फिल्म लस्ट स्टोरी 2 को लेकर काफ़ी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें अदाकारा विजय वर्मा के साथ काफी ज्यादा इंटिमेट सीन देते हुई नजर आई है। पहली बार तमन्ना भाटिया को बोल्ड सीन करते हुए देखा गया है।
इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही अभिनेत्री काफी सुर्खियों में है। अपनी खूबसूरती के लिए और अपनी अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने हाथ में पहने एक बड़े से हीरे वाले दिन को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है, जो कि काफी ज्यादा महंगी बताई जा रही है मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस हीरे की कीमत 2 करोड़ रुपए है।
A gift for the super @tamannaahspeaks
from Mrs Producer 😉❤️🥳
Missing u already. Catch up soon. #SyeraaNarashimaReddy pic.twitter.com/rmVmdwWNAd— Upasana Konidela (@upasanakonidela) October 3, 2019
इतना ही नहीं तमन्ना भाटिया को यह हीरा गिफ्ट के रूप में दिया गया है, जो कि किसी और ने नहीं बॉलीवुड अभिनेता रामचरण की पत्नी उपासना द्वारा दिया गया है। जब से हीरे की तस्वीर सामने आई है। इसके बाद से ही इसको लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं होने लगी है लोग हीरे के बाद में जानने की कोशिशों में लगे हुए हैं। बताया जाता है कि तमन्ना दुनिया के पांचवें सबसे बड़े हीरे की मालकिन है। दरअसल, तेलुगू फिल्म Sye Raa Narasimha Reddy में तमन्ना की परफॉर्मेंस ने इंप्रेस होकर उपासना ने ये रिंग उन्हें दी थी।