कोविड लक्षण न होने के बावजूद इस एक्टर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Rishabh
Published on:

मुंबई: देश में कोरोना की इस नई लहर ने सबके होश उड़ा दिए है, ऐसे में सरकार और प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए सभी सफल प्रयास करने में जुटी हुई है। इस बार कोरोना ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री पर तो अपना प्रभाव डाला है, लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोरोना से बॉलीवुड के कई सितारे इसकी चपेट में आते जा रहे है, और बात अगर सिर्फ पिछले 48 घंटे की करें तो इस समय में एक्टर पवन कल्याण, सोनू सूद, मनीष मल्होत्रा, सुमित व्यास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और अब एक और बड़े कलाकार अर्जुन रामपाल भी कोरोना की चपेट में आ गए है।

बता दें कि एक्टर अर्जुन रामपाल भी अब इस कोरोना की चपेट में आ गए है और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है हालांकि उन्होंने बताया है कि उनके शरीर में अभी कोई भी कोविड लक्षण नहीं दिखे है केवल उनकी प्रेपोर्ट पॉजिटिव आई है, बावजूद इसके वो पूरी एहतियाद बार्ट रहे है।

एक्टर अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पेज के जरिये अपनी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी है, उन्होंने लिखा है कि- “मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, हालांकि मेरे अंदर किसी भी तरह के कोई लक्षण नहीं हैं, फ़िलहाल मैंने खुद को आइसोलेट किये जा चुके है, दवाएं भी ले रहा हूं। साथ ही आगे उन्होंने बताया है कि में सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं, मेरे संपर्क में आए सभी लोग जरूरी एहतियात रखें।”

एक्टर ने इंस्टग्राम पर आगे यह भी कहा है कि- ‘ये बेहद ही खतरनाक वक़्त है लेकिन अब हम जागरूक रहे तो जल्द ही इससे निजात पा लेंगे, मिलकर हम कोरोना को हरा देंगे, जंहा इस बात पता कि इस बार कोविड संक्रमण का बहुत खतरनाक रूप ले चुका है। ऐसे में खुद को सुरक्षित रखना बहुत आवश्यक हो गया है। ताकि कोविड की चेन को तोड़ा जा सके’ अभी तक कोरोना ने लगभग फिल्म इंडस्ट्री के साथ टीवी इंडस्ट्री में भी कोहराम मचाया हुआ है।