केरल में तीसरी लहर की दस्तक! विशेषज्ञों ने दिया ये जवाब

Akanksha
Published on:

कोच्चि। केरल में एक बार फिर से वैश्विक महामारी कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। बता दें कि, देश में रोजाना आ रहे मामलों में से करीब 50 फीसदी मामले केरल में दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसे में महामारी विशेषज्ञ और जानकार मान रहे हैं कि हो सकता है कि ये केरल में तीसरी लहर दस्तक दे सकती है। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इस तरह की कोई भी घोषणा नहीं की गई है। जानकार का कहना हैं कि केरल में जहां दूसरी लहर के मामले कम होने के बाद जून- जुलाई में रोजाना 12,000-14,000 मामले आ रहे थे। वहीं पिछले दिनों इसकी संख्या बढ़कर 20,000 से 22,000 हो गई है। जबकि राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 12 फीसदी तक पहुंच गया है।

वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक महामारी विशेषज्ञ डॉ. रमन कुट्टी ने कहा कि मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी ये दिखाती है कि केरल में तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है और हमें इसे लेकर सतर्क रहना होगा। यहां संक्रमित हो सकने वाले लोगों की बड़ी संख्या है और सरकार को कोविड की नई लहरों से निपटने के लिए कोई लंबे समय तक काम करने वाली रणनीति बनानी चाहिए। बता दें केरल में एक सप्ताह में मामलों में हो रही बढ़ोतरी करीब 0.60 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये 0.13 फीसदी है।

केरल सरकार के पूर्व महामारी विशेषज्ञ डॉ. ए सुकुमारन ने कहा कि ऐसे किसी भी तरह के वायरल इंफेक्शन की कई लहरें आती हैं, केरल में भी ऐसी कई लहरें आएंगी जहां मामले कम होने से पहले ही और तेजी से बढ़ने लगेंगे। उन्होंने कहा कि स्पेनिश फ्लू के दौरान भी मामले चार लहरें आने के बाद कम हुए थे। उन्होंने कहा कि लेकिन कोविड के अलग-अलग वेरिएंट्स के चलते इसकी लहरें ज्यादा हो सकती हैं।