हिमाचल में तीसरी लहर की दस्तक? 37 बच्चे समेत 256 नए केस दर्ज

Mohit
Published on:

शिमला: हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कोरोना की तीसरी लहर दिखना शुरू हो गया है. बीते तीन दिनों में सूबे में 700 से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं. जानकारी के अनुसार, मंडी जिले मी सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में 37 बच्चों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इसमें मंडी जिले के 10, कांगड़ा आठ, शिमला के रोहड़ू में 10 बच्चे, बिलासपुर पांच, हमीरपुर तीन, ऊना और चंबा में दो-दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना अब डेढ़ से लेकर 18 साल तक के बच्चों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है.

वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 137 मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 207344 पहुंच गया है. इनमें से 202060 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मामले 1727 हो गए हैं. अब तक 3517 संक्रमितों की मौत हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 13940 सैंपल लिए गए.