कोरोना टीकाकरण को लेकर थर्ड जेंडर्स में दिखा उत्साह

Shivani Rathore
Published on:
corona

भोपाल : जबलपुर शहर के शासकीय तमरहाई स्कूल में थर्ड जेंडर्स के लिये विशेष रूप से बनाये गये टीकाकरण केन्द्र में सोमवार को थर्ड जेंडर्स ने बड़े उत्साह से रक्षा-कवच कोरोना का टीका लगवाया। इस मौके पर जबलपुर उत्तर क्षेत्र के विधायक श्री विनय सक्सेना ने थर्ड जेंडर्स को शॉल-श्रीफल भेंट कर फूल-मालाएँ पहनाईं।

थर्ड जेंडर समुदाय की रेखाबाई ने कहा कि उन्हें वैक्सीन लगवाकर बहुत अच्छा लग रहा है। इसी वर्ग की पूर्व पार्षद हीराबाई ने टीका लगवाने के बाद कहा कि कोरोना के विरुद्ध जंग जीतने के लिये सभी लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी चाहिये। हीराबाई ने कहा कि हम लोग जब बधाई देने लोगों के घर-घर जाते हैं, तब लोगों को वैक्सीन जरूर लगवाने की सलाह भी देते हैं।

थर्ड जेंडर केटरीना ने कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र अस्त्र टीकाकरण ही है। यदि हमें कोरोना से जीतना है, तो सभी साथियों को जल्द से जल्द टीका लगवाना होगा। केटरीना ने कहा कि स्वयं उसने आज कोरोना का पहला टीका लगवाया। टीका लगने के बाद वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। वहीं कशिश बाई ने कहा कि टीकाकरण जनता की जिंदगी बचाने का अभियान है। सभी को यह टीका लगवाना चाहिये।

वैक्सीन ही हमें बचायेगी
मिलोनीगंज निवासी आशी कोष्टा का कहना है कि वैक्सीन ही है, जो हमें संक्रमण से बचायेगी। आशी ने आज तमरहाई स्कूल में बनाये गये केन्द्र पहुँचकर टीका लगवाया। वे कहती हैं कि जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सबके लिये नि:शुल्क टीका उपलब्ध करा रहे हैं, तो टीका लगवाने में परेशानी कैसी। सबको टीका लगवाना ही चाहिये।

कोतवाली वार्ड निवासी स्वाति बड़ेरिया भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोगों से लगातार टीका लगवाने के आग्रह का उल्लेख करते हुए कहती हैं कि टीकाकरण अभियान जनता की जिंदगी बचाने का अभियान है। उन्होंने कहा कि सभी खुद टीका लगवायें और दूसरों को भी टीका लगवाने के लिये प्रेरित करें।