एमएक्स प्लेयर की ये वेबसीरीज नहीं है परिवार के साथ देखने लायक, कई सारे है बोल्ड सीन्स

shrutimehta
Published on:

अगर आप फूल बोल्ड सीन्स परिवार के साथ देखने से बचना चाहते है तो एमएक्स प्लेयर की इन वेबसीरीज को कभी मत देखिएगा। पिछले 2 साल से दर्शकों की पसंद ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर रिलीज़ हो रही वेबसीरीज हो गई है। इसकी वजह कोरोना वायरस है। जब इस महामारी की वजह से थिएटर बंद हो गए थे। तब ओटीटी प्लेटफार्म ही फिल्म देखना का एकमात्र जरिया बन गए थे।

यहां देखे बोल्ड वेबसीरीज की लिस्ट

‘हेलो मिनी’

हेलो मिनी को दर्शकों द्वारा काबिले तारीफ़ वाला प्यार मिला था। ये एमएक्स प्लेयर की उन वेबसीरीज में से एक है जिसमे बोल्ड सीन्स भरकर डाले गए थे। इस वेबसीरीज के हर सीजन में आपको सस्पेंस देखने को मिलेगा। लेकिन कई सारे बोल्ड सीन्स की वजह से आप इसे परिवार के साथ नहीं देख सकते।

Will there be a season 4 in the Hello Mini web series? - Quora

‘रूहानियत’

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने हाल ही में ओटीटी पर अपना रख बदला है। इस सीरीज में भी कई सारे ऐसे सीन्स है जिसे देख कर दर्शकों के पसीने छूट जाते है। लोगों को वेबसीरीज की स्टोरी काफी अच्छी लगी है।

‘मस्तराम’

मस्तराम एमएक्स प्लेयर की एक लोकप्रिय सीरीज है। इसमें एक ऐसे लेखक की कहानी है जो अपनी कहानियों में ऐसे सेक्सी किरदारों को बनाता है जो काफी रोमांचित होते है। मस्तराम के हर एपिसोड में आपको बोल्ड सीन्स देखने को मिलेंगे।

Mastram (TV Mini Series 2020– ) - Photo Gallery - IMDb

‘रक्तांचल’

एमएक्स प्लेयर की रक्तांचल वेबसीरीज में एक्शन,थ्रिलर और रोमांस सब भरपूर है। यह वेबसीरीज 1980 के दशक में पूर्वांचल के नाम से फेमस उत्तर प्रदेश पर बनी है। ये सीरीज एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते है। इस वेबसीरीज को दर्शकों के सामने सस्पेंस और बोल्डनेस के कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया गया है।