दो महीने से ‘लापता’ अलीबाबा कंपनी के मालिक जैक मा, उठ रहे ये सवाल

Ayushi
Published on:

चीन के सबसे अमीर इंसान में शामिल जैक मा से जुड़ी हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जैक मा को लेकर संदेह जताया जा रहा है कि वे गायब हो गए हैं। आपको बता दे, इससे पहले जैक मा ने चीन की सरकारी एजेंसियों के काम काज के तरीके पर सवाल उठाए थे। लेकिन अब उन्हें दो महीनों से किसी भी कार्यक्रम में नहीं देखा गया है। इसके अलावा भी उन्हें उनके खुद के शो से गायब कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि उनके खुद के बनाए शो ‘अफ्रीका के बिजनेस हीरो में से उनको हटा कर किसी आवर को भेज दिया गया है। इसको लेकर अलीबाबा कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि शेड्यूल कंफ्लिक्ट की वजह से जैक मा टीवी शो में शामिल नहीं हुए। कहा जा रहा है कि उनके गायब होने से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किसी भारी संकटों में है। इस समय वह मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं।

हालांकि जैक मा के गायब होने की बात कोई बड़ी नहीं है। दरअसल, 2016 से 2017 के बीच चीन के कई अरबपति गायब हो गए थे। गौरतलब है कि जैक मा ने कुछ समय पहले ही रेग्यूलेटर्स और सरकारी बैंकों की आलोचना की थी। जिसके बाद कुछ अधिकारीयों ने उनपर पलटवार किया था। उनकी कंपनी एंट ग्रुप के आईपीओ को स्थगित कर दिया गया था। इसको लेकर एजेंसी द्वारा कहा गया था कि जैक मा की कंपनी एंट ग्रुप के खिलाफ एंटीट्रस्ट जांच शुरू कर रहे हैं। साथ ही एंट ग्रुप को कंज्यूमर फाइनेंस ऑपरेशन को रोकने का आदेश भी दिया था।