दीपिका की “मन की बात”, PMO को टैग कर किया ये ट्वीट

Ayushi
Published on:
deepika padukone

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है वह बॉलीवुड में टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है उनका नाम टॉप एक्ट्रेस में गिना जाता है। दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 में हुआ था जिसके बाद वह बॉलीवुड में एक नायिका के रूप में उभर कर सामने आई है। दीपिका ने अपनी पढ़ाई के दौरान ही मॉडलिंग का करियर अपनाने का ख्वाब देखा जिसके बाद वह कई जाने-माने ब्रांडो लिरिल डाबर क्लोज अप लिम्का जैसे विज्ञापनों में नजर आई है।

Deepika Padukone, Mahatma Gandhi, PM Narendra Modi,  Mann Ki Baat, Naari Shakti, Deepika Padukone Movies, Deepika Padukone songs, दीपिका पादुकोण, महात्मा गांधी, नरेन्द्र मोदी, Deepika Padukone videos, Deepika Padukone instagram, Deepika Padukone Twitter, Deepika Padukone life, news18 hindi

वहीं अब वह अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। अभी हाल ही में उन्होंने एक मुद्दे पर खुल कर अपनी बात रखी हैं। दरअसल, दीपिका ने पीएम मोदी की ‘मन की बात पर अपनी बात रखी है. दीपिका ने अपने पोस्ट में पीएमओ को टैग भी किया है। बता दे, बाईट दिन ही पीएम मोदी ने इस साल की पहली मन की बात की थीं। इसमें उन्होंने महिला शक्ति का जिक्र किया था। जिसको लेकर अब दीपिका ने भी अपने मन की बात कही हैं।

वहीं उन्होंने ने एक ट्वीट के रीट्वीट में दीपिका पादुकोण ने महात्मा गांधी की सीख का जिक्र करते किया है और लिखा- खुद में वे बदलाव लाइये जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं। दीपिका ने अपने ट्वीट में आगे महिलाओं का भी जिक्र किया है। वहीं एक्ट्रेस ने महिलाओं की तारीफ करते हुए कहा कि ये शब्द इन महिलाओं और दुनिया की हर एक महिला के लिए काफी नहीं हैं। अपने ट्वीट में दीपिका पादुकोण ने PMO India को भी टैग किया है और साथ ही लिखा है- #NariShakt, #MannKiBaat