Indore News: कल के लॉकडाउन में इन चीज़ो पर होगी रोक, छात्रों को मिलेगी ये छूट

Share on:

इंदौर: बता दें कि बीते दिन बढ़ते कोरोना को लेकर प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं। फिर से गंभीर स्थिति न हो, इससे बचने के लिए मेरा प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, कहीं भीड़ न करें तथा कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दे, इसी के साथ प्रदेश के तीन बढ़े शहरों इंदौर, भोपाल , और जबलपुर में रविवार 21 मार्च के दिन पूर्णतः लॉकडाउन का भी निर्णय लिए गया है। इसी के साथ अगले आदेश तक हर रविवार को पूर्णतः लॉकडाउन के आदेश कल की बैठक में दिए गए है।

बता दें कि इंदौर सहित दो अन्य शहर भोपाल और जबलपुर में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन रहने वाला है। कल के लॉकडाउन में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने धारा 144 के तहत जिला पुलिस प्रशासन को निर्देश दे दिए है।

कल के लॉकडाउन को लेकर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने ये साफ़ कर दिया है कि घरेलू आवश्यक समान जैसे सब्जी किराना खरीदना हो आज ही खरीद लें, कल बिल्कुल भी रियायत नहीं दी जाएगी, इतना ही नहीं कल के लॉकडाउन में पेट्रोल पंप भी पूरी तरह बंद रहेगा, और केवल दूध बाटने का समय सुबह 9 से 10 बजे तक ही तय किया गया है।

इंदौर-भोपाल में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है क्योंकि इन दो शहरों में भीड़ सबसे ज्यादा होती है और कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाने में लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे है जिसको लेकर कल के लॉकडाउन में नगर निगम और पुलिस के द्वारा एक साथ मिलकर मोर्चा संभाला जाए लेकिन अभी तक इस बारे में कोई आदेश जारी नहीं हुए तो फिलहाल कल पहला रविवार का लॉकडाउन है जिसमे पुलिस प्रशासन अकेला ही इसकी पूरी जिम्मेदारी संभालेगा।

 

कल शादियों में होगी 40 लोगों की अनुमति-
साथ ही कलेक्टर मनीष सिंह ने कल रविवार को होने वाली शादियों को लेकर भी अनुमति के संबंध में SDM को जिम्मेदारी दी है जिसके अनुसार अनुमति मिलने पर केवल दोनों पक्ष के 40 लोग शामिल हो सकेंगे। एक पक्ष से 20 लोगों के शामिल होने के साथ 5 अन्य लोग पुजारी सहित शामिल हो सकते है।

छात्रों को लेकर होगी ये व्यवस्था-
कल शहर में लॉकडाउन के साथ पीएससी की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पी.एस.सी कार्यालय की मांग अनुसार आवश्यक बसों को निर्धारित स्थानों पर एआईसीटीएसएल द्वारा चलाया जा सकेगा। जबकि इंदौर में चलने वाली सिटी बस को भी बंद किया गया है। कल लॉकडाउन में परीक्षाओं का एडमिशन कार्ड दिखाकर यह छात्र अपने पालकों के साथ खुद के वाहन अथवा सार्वजनिक परिवहन बस/ट्रेन से बे रोक-टोक शहर में आ/जा सकेंगे।