इन सितारों पर भी सरेआम हो चुका है हमला, किसी को पैर में लगी गोली तो किसी को जड़ा थप्पड़, देखें लिस्ट

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई नामी अभिनेता और अभिनेत्री हैं जिनके दुनिया में कई फैंस है। इन अभिनेता और अभिनेत्रियों की खबर हर दिन अखबारों और टीवी चैनलों पर देखने को मिलती है। वही सोशल मीडिया के माध्यम से भी यह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। फैंस भी अपने पसंदीदा सितारों की हर समय एक झलक पाने को उतारू होते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे अभिनेता अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिन पर सरेआम हमले हुए हैं, जिनमें किसी को पैर में गोली लगी तो किसी को विदेश में हमला हुआ है। ऐसे में हम आपको अभिनेता और अभिनेत्री की लिस्ट बता रहे हैं जिन पर हमले हुए हैं

अभिनेत्री सिंगर निशा उपाध्याय
दरअसल सबसे पहले हम बात कर लेते हैं भोजपुरी इंडस्ट्री की अभिनेत्री सिंगर निशा उपाध्याय की, जिनके आज दुनिया में कई फैंस है,लेकिन एक फैंस की पागलपन हरकत की कीमत उन्हें चुकानी पड़ गई थी। बता दें कि अभिनेत्री सेंदुआर गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान हर्ष फायरिंग में उनके पैर में गोली लग गई। अभिनेत्री को पैर में गोली लगने के बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया हालांकि उनके पैर में लगी गोली निकाली गई और वहां पूरी तरह से ठीक हो गई।

Bihar News: स्टेज शो के दौरान भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को लगी गोली, पटना  के मैक्स अस्पताल में भर्ती, bhojpuri singer nisha upadhyay shot during  stage show in chapra of bihar

गौहर खान
अब हम बात कर लेते हैं बिग बॉस-7 की विजेता गौहर खान की। जिन पर भी एक समय सरेआम एक फैंस ने हमला कर दिया था। दरअसल गौहर खान एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। इस दौरान उन्हें एक फैंस ने थप्पड़ जड़ दिया था। इस दौरान वहां मौजूद लोग देखकर हैरान रह गए थे ।फैंस के थप्पड़ जड़ने का कारण जो ड्रेस गौहर खान पहनकर पहुंची थी, उसे वहां बिल्कुल पसंद नहीं आई इसके चलते उसने इस तरह का कदम उठाया। फैंस इस ड्रेस को धार्मिक आस्थाओं के अनुरूप मान रहा था।

Gauhar Khan Biography in Hindi | गौहर खान जीवन परिचय | StarsUnfolded - हिंदी

सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान साल में एक फिल्म जरूर लेकर आते हैं। ऐसे में इनके फैंस भी काफी अधिक हैं। सलमान खान के जीवन में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं। ऐसे में हम आपको सलमान खान के ऊपर हुए सरेआम हमले के बारे में बता रहे है। जिसे जानकर आप भी यकीन नहीं करेंगे मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान को दिल्ली में एक प्राइवेट पार्टी में एक लड़की ने शराब के नशे में थप्पड़ जड़ दिए। खबरों की मानें तो अमित बिल्डर की बेटी सुष्मिता सेन सोहेल खान पुरानी गेस्ट को भी गालियां दी गई थी।

salman khan manager reveal about actor health update know when he will  return to work - Entertainment News India - डेंगू से पीड़ित सलमान खान का  आया हेल्थ अपडेट, मैनेजर ने बताया

आदित्य नारायण
आदित्य नारायण जोकि उदित नारायण के बेटे हैं। सिंगर और शो होस्ट करने वाले आदित्य नारायण हंसमुख स्वभाव के धनी हैं और हमेशा विवादों से दूर रहना पसंद करते हैं, लेकिन हम कहे कि इनके साथ भी मारपीट या हमले जैसी घटना हो चुकी है तो आप थोड़ा यकीन नहीं कर पाएंगे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य नारायण की एक बात से पब में लड़की इतना नाराज हो गई कि उसने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।

Aditya Narayan:आदित्य नारायण ने कोरोना को तीसरी बार दी मात, सोशल मीडिया पर  लिखा- जिंदा हूं... - Indian Idol 13 Host Aditya Narayan Beats Covid 19  Virus Third Time Said Still Alive

मल्लिका शेरावत
अब बात मल्लिका शेरावत की कर लेते हैं, जोकि कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। ऐसे में फिल्म मर्डर की बात करें तो इमरान हाशमी के साथ काफी शानदार रोल में नजर आई थी। इनका बोल्ड अवतार काफी पसंद आया था। कोई मल्लिका शेरावत पर विदेश में कई हमले हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पेरिस अपार्टमेंट के करीब तीन नकाबपोश लोगों ने उन पर हमला किया था

मल्लिका शेरावत के बारे में 30 रोचक जानकारियां

अमन धारीवाल
इसके बाद पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके और जाने-माने टीवी एक्टर्स अमन धारीवाल जो कि काफी सुर्खियों में रहते हैं ।उन पर भी विदेश में हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक जिम में एक सिरफिरे शख्स ने अमन धारीवाल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था ।हालांकि इस हमले के बाद अमन पूरी तरह से घायल भी हो गए। ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अस्पताल में चले लंबे इलाज के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गए थे।

aman dhaliwal attacked with knife in us video goes viral of incident know  reverything about jodhaa akbar actor slt | Aman Dhaliwal: कौन हैं जोधा अकबर  फेम अमन धालीवाल, जिनपर अमेरिका में