नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा का 26 जुलाई को 64 साल की उम्र में निधन हो गया। सुरिंदर शिंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे, 64 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। वो पिछले कई दिनों से अस्पताल में एडमिट थे। आज लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है, पंजाब म्यूजिक व फिल्म इंडस्ट्री में वह काफी मशहूर रहे हैं।
सुरिंदर शिंदा ने अपने सिंगिंग करियर में बहुत से हिट गाने किए हैं। सुरिंदर शिंदा की मौत से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। शिंदा ने ‘ट्रक बिलिया’ और ‘पुत्त जट्टन दे’ जैसे तमाम हिट गाने गाए थे। पंजाबी गीतों को आवाज देने वाले लोकगायक सुरिंदर शिंदा की रूहानी आवाज सदा के लिए खामोश तो हो गई पर उनकी आवाज हमेशा अमर रहेगी। शिंदा के गानों की बात करें तो उन्होंने ‘जट जियोना मोर’, ‘पुत्त जट्टन दे’, ‘ट्रक बिलिया’, ‘बलबीरो भाभी’ और ‘काहर सिंह दी मौत’ जैसे शानदार गाने गाए थे जो कि काफी पॉपुलर हुए थे।
सिंगर की मौत से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कल तक जिन सुरेंद्र शिंदा की आवाज लोगों का दिन बना देती थी. अब वो हमेशा के लिए खमोश हो गई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी ट्वीट करके सिंगर को श्रद्धांजलि अर्पित की है। शिंदा पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के काफी फेमस सिंगर थे। उन्होंने कई हिट गानों को अपनी आवाज दी।