Rule Change From 1 December: इस साल के आखिरी महीना की 1 तारीख यानि 1 दिसंबर के साथ ही कुछ नियम बदल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर से शुरू होने वाले महीने में कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जो सीधा आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा। बता दें इन नियमों के बारे में जानना आपके लिए काफी जरूरी है। इन नियमों में आधार कार्ड से लेकर पेंशन से जुड़े जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने तक के रूल्स बदलने वाले है।
UPI ID हो जाएगी बंद –
अगर बात की जाए UPI ID की तो जिन लोगों की यूपीआई आईडी पिछले एक साल से एक्टिव नहीं है, वो बंद कर दी जाएगी। इस संबंध में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने सभी पेमेंट ऐप को निर्देश दिए हैं।
थोक सिम बेचने पर रोक –
पूरी तरह से kyc किए बिना दुकानदार सिम नहीं बेच पाएंगे। एक ID पर सीमित सिम ही अलॉट किए जाएंगे। इस बार दुकानदार थोक में सिम कार्ड नहीं रख पाएंगे।
जीवन प्रमाण पत्र कराना होगा जमा –
जो लोग सेवानिवृत्त हो रहे है उन सरकारी कर्मचारियों को नवंबर की आखिरी तारीख से पहले जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना जरूरी है। 80 साल से ज्यादा के पात्र नागरिकों को 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना है वरना उनकी पेंशन बंद हो जाएगी।
आधार अपडेट के लिए देने होंगे पैसे –
पिछले 10 साल से जिन लोगों ने अपना आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है वो लोग 14 दिसंबर तक फ्री में अपना आधार कार्ड अपडेट कराया जा सकता है। इसके बाद आधार अपडेट कराने पर फीस देनी पड़ेगी।