इन जातकों को मिलेगी शनि की साढ़े साती से मुक्ति, जानें किन राशियों पर है ढैय्या का प्रभाव

Pinal Patidar
Published on:
shanidev

शनि को न्याय और कर्मफल का देवता माना जाता है। शनि को प्रसन्न करके व्यक्ति जीवन के कष्टों को कम कर सकता है। ऐसा माना जाता है कि जब भी कभी ग्रहों में किसी तरह का कोई बदलाव होता है तो इसका सीधा असर हमारी राशि पर पड़ता है। जिस वजह से कुंडली पर शनि बैठ जातें हैं और ऐसे में व्यक्ति के जीवन में दुख भी आ सकते हैं तो खुशियां भी आ सकती हैं।

shanidev

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार शनि के नाराज होने से व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर पड़ता है। शनिदेव प्रसन्न होते हैं तो बिगड़े हुए काम बन जाते हैं और सफलता भी प्राप्त होती है। हर व्यक्ति को शनि की साढ़े साती और शनि ढैय्या का सामना करना पड़ता है। शनि वर्तमान में मकर राशि में गोचर कर रहे हैं। शनि का प्रभाव मिथुन, तुला, कुंभ, मकर और धनु राशि वालों पर है।

क्या है शनि की साढ़े साती और शनि ढैय्या
शनि जब चंद्र राशि से आठवें और चौथे भाव में हों तो यह अवस्था शनि ढैय्या कहलाती है। शनि चंद्र राशि के अनुसार, प्रथम, द्वितीय या द्वादश स्थान में हो तो शनि की यह अवस्था शनि की साढ़े साती कहलाती है।

shani

शनि के बुरे प्रभाव से बचाव के उपाय-

वाद-विवाद से बचें।
वाहन चलाने में सावधानी बरतें।
इस दौरान यात्रा से बचें।
मांस या शराब के सेवन से बचें।
शनि देव और हनुमान जी की पूजा करें।

Here's how you can please Lord Shani today Here's how you can worship Lord  Shani to keep your karma in check

इन राशियों को मिलेगी शनि की दशा से मुक्ति-
वर्तमान में मिथुन और तुला राशि वालों पर शनि ढैय्या चल रही है। धनु, मकर और कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़े साती चल रही है। शनि 29 अप्रैल 2021 को मकर से कुंभ राशि में गोचर करेंगे। जिससे धनु राशि वालों से शनि की साढ़े साती हट जाएगी। शनि राशि परिवर्तन के बाद मीन, कुंभ और मकर राशि वाले इसकी चपेट में रहेंगे। शनि गोचर से मिथुन और तुला राशि वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। इसके बाद कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि ढैय्या शुरू होगी।