पान के पत्तों के ये चमत्कारी टोटके बदल देंगे आपकी किस्मत, मिलेगा धन लाभ

Pinal Patidar
Published on:

ऐसे कई लोग होते हैं जो अपने जीवन में धन सम्बंधित समस्याओं से परेशान रहते हैं। ऐसे में आपको धैर्य से काम लेना चाहिए और अपने काम में मन लगाना चाहिए। साथ ही हमेशा सकारात्मक ऊर्जा से भरे हुए रहना चाहिए। अगर आपका काम भी बार-बार बिगड़ रहा है तो आपके घर में मौजूद एक छोटी सी चीज आपकी ये समस्या दूर कर देगी। लाख कोशिशों के बाद भी कई बार काम पूरा नहीं हो पाता या फिर बनता-बनता काम बिगड़ जाता है।

Astro Tips and Tricks of betel leaves, luck will change as soon as you do |  Astrology: पान के पत्तों के ये चमत्कारी टोटके नहीं जानते होंगे आप, करते ही  बदल जाएगी

क्या आप जानते हैं कि आपके घर में ही कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं जो आपकी किस्मत चमका सकती है। इनसे किए गए छोटे-छोटे और आसान उपाय आपकी परेशानियों को तो दूर करेंगे ही साथ ही आपके घर में  समृद्धि और शांति भी लाएंगे। आज हम आपको बता रहे हैं पान पत्ते के कुछ ऐसे प्रयोग जिन्हें करने से आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण हो सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रयोग।

Astrology: पान के पत्तों के ये चमत्कारी टोटके नहीं जानते होंगे आप, करते ही  बदल जाएगी किस्मत – News India Live, India News, Live News India

-अगर आपको कोई काम बहुत लंबे समय से अटका हुआ है और लाख प्रयास के बाद भी नहीं हो रहा है तो रविवार को एक पान का पत्ता लेकर घर से बाहर निकलें, आपके सभी कार्य अपने आप बनते चले जाएंगे और आपको सफलता प्राप्त होगी।

-अगर आपको लगता है कि किसी ने तंत्र-मंत्र का प्रयोग कर आपके व्यापार को ठप्प कर दिया है तो आप शनिवार की सुबह पांच पीपल के पत्ते तथा 8 साबुत डंडी वाले पान के पत्ते लें। इन सभी पत्तों को एक ही धागे से पिरोकर दुकान अथवा कार्यस्थल पर पूर्व की ओर बांध दें। ऐसा लगातार पांच शनिवार करें। पुराने पत्तों को किसी कुएं अथवा नदी में बहा दें। इससे दुकान पर किया गया तंत्र-मंत्र निष्फल हो जाएगा और आपका काम फिर से दौड़ने लगेगा।

-होली दहन के दिन परिवार के सभी लोगों को एक पान का पत्ता, एक बताशा तथा देसी घी में भिगोई हुई दो लौंग लेकर जलती हुई होली में चढ़ाएं। इसके बाद होली की ग्यारह परिक्रमा कर सूखे नारियल की आहुति दे। इससे उस परिवार के सभी कष्ट दूर होते हैं और घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है।

-अगर व्यापार में परेशानी चल रही हो तो पान के पत्ते का दान करने से सारी समस्याएं हल होती हैं।

-लगातार सात मंगलवार या शनिवार को हनुमानजी को एक डंठल वाला पान का पत्ते पर लड्डू चढ़ाने से कुंडली के दुष्ट ग्रहों के कारण आ रही हर समस्या दूर होती है। अगर किसी की कुंडली में शनि या राहू जैसे ग्रह प्रतिकूल असर दे रहे हैं तो इस उपाय से वो भी अच्छा असर देने लगते हैं।

-अगर किसी व्यक्ति को नजर लग गई हो तो उस व्यक्ति को पान के पत्ते में गुलाब की सात पत्तियां रख कर खिला दें। उसकी नजर उतर जाएगी।