चिराग पासवान ने 2020 के विधानसभा चावन के दौरान कई बार कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हनुमान है। अब मोदी कैबिनेट में भी शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 12 जुलाई को होने वाले कैबिनेट विस्तार में उन्हें भी जगह मिल सकती है। वही उनके चाचा पशुपति पासवान की कैबिनेट से विदाई हो सकती है।
आपको बता दें, यह खबरें सिर्फ अटकलें हैं उनके बारे में कोई ठोस खबर सामने अभी तक नहीं आई है। चिराग पासवान के मोदी कैबिनेट में शामिल होने की संभावना वाली खबरें , ऐसे ही नहीं चल रही है केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान से मुलाकात की है।
ऐसा माना जा रहा है कि बिहार की सियासत में कुछ बड़ा होने वाला है। चिराग पासवान के मोदी कैबिनेट में शामिल होने की खबरें अचानक हर मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर आने लगी है। साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद चिराग पासवान की बीजेपी से अनुबाद हो गई थी। चिराग पासवान से मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने कहा यह हमारा पुराना घर है। जब हम मिलते हैं तो हमेशा हमें अच्छा लगता है। रामविलास पासवान और बीजेपी ने लोगों के कल्याण के लिए काम किया है। विपक्षी एकता पीएम मोदी की लोकप्रियता की दर की वजह से है ना तो उनके पास कोई नेता है ना ही कोई नीति उन्हें नीति सेवा और नेतृत्व के बारे में पीएम मोदी से सीखना चाहिए।