Temple Dress Code : मंदिरों में दर्शन करने वाले भक्तों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, आपको बता दे कि इंदौर के वैंकटेश मंदिर के साथ-साथ अब भोपाल के जैन मंदिरों में भी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। साथ ही मंदिर समितियों ने बैनर पोस्टर लगा कर लिख दिया है कि यहां छोटे कपड़े पहनकर न आएं। यानि बड़े लोगों के फ्रॉक और शॉर्ट्स सब पर बैन लग गया है। ये बैनर पोस्टर कई मंदिरों में चस्पे देखे जा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने की शुरुआत अशोकनगर स्थित मंदिर से हुई। उसके बाद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के दिगंबर जैन और आदर्श नव दुर्गा मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने का फैसला लिया गया है। इसी के साथ मंदिर समिति ने मंदिर के प्रवेश द्वार और दीवारों पर पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि भारतीय संस्कृति का ध्यान रखें। भारतीय पोशाक पहनकर आएं. ये ड्रैस कोड महिला-पुरुष दोनों पर समान रूप से लागू है। इसके बिना भक्तों का प्रवेश निषेध माना जाएगा।
Also Read – SBI के MD स्वामीनाथन जानकीरमन बने RBI के नए डिप्टी गवर्नर, तीन साल के लिए किया गया नियुक्त
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र मंदिर महासंघ ने पवित्रता को बनाए रखने के लिए नागपुर के चार मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया था, जो सबसे पहले ऐसे मंदिर थे जहां से ड्रेस कोड लागू करने की शुरुआई हुई। बता दे कि इस तरह का ड्रेस कोड देशभर के कई मंदिरों, गुरुद्वारों, चर्चों, मस्जिदों और अन्य पूजा स्थलों पर लागू होते जा रहा है। ऐसी ही पवित्रता को बरक़रार रखने के लिए यह ड्रेस कोड महाराष्ट्र के 300 से अधिक मंदिरों में लागू किया जाएगा।