रविदास समाज के लिए 24 जनवरी को आयोजित की जा रही समाज की बैठक, होगी ये चर्चाएं

Ayushi
Updated on:

सर्वसाधारण रविदास समाज के कार्यकर्ता गण, समाजसेवी, युवा साथी, वरिष्ठ गण को सूचितकिया जाता है कि दिनांक 24 जनवरी 2021 रविवार को संत रविदास ऐरवाल समाज विकास समिति खुडैल द्वारा प्रातः 11:00 बजे से 4:00 बजे तक समाज की बैठक का आयोजन किया गया है।

1 जिसके अंतर्गत अप्रैल में होने वाले सामूहिक विवाह के लिए समिति का गठन करना एवं कार्य योजना बनाना।
2 आवेदन लेना।
3 स्थान एवं दिनांक के विषय पर चर्चा करना।
4 रविदास जयंती मनाने हेतु चर्चा करना।
5 एवं संस्था की सदस्यता लेने हेतु फार्म भरना तथा5 सामाजिक मुद्दों , नुक्ते शादी मैं फिजूलखर्ची पर चर्चा करना।
6 परिचय सम्मेलन आयोजित करना आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी मेरा सभी महानुभावों, बुद्धिजीवियों से विनम्र अपील है कि उक्त बैठक में आप समय ही सोना है की भावना से समय देकर उक्त कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग कर बैठक को एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफल बनावे तथा समय का महत्व देते हुए बैठक में समय पर जरूर पधारें बाद में व्हाट्सएप या फेसबुक पर कमेंट करने से बात का हल नहीं होगा इसलिए निवेदन है कि बैठक में ही अपनी बात रखें और उसका हल करें अतः मेरा पुनः सभी साथियों से विनम्र निवेदन है हजारों की संख्या में एवं अधिक से अधिक संख्या में पधार कर समाज के हित को समझ कर बैठक को सफल बनावेl धन्यवादl जय हिंद ,जय संविधान, जय रविदास, जय भीम।

निवेदक- सीताराम राजोरिया अध्यक्ष संत रविदास ऐरवाल समाज विकास समिति खुडैलl काजीपलासिया lजिला इंदौर मोबाइल नंबर 97535 33370 बैठक स्थान अध्यक्ष निवास खुडैल जिला इंदौर मध्य प्रदेश।