Indore में होने वालें T-20 मैच के दर्शकों को लिए इन वस्तुओं को किया वर्जित, इन दिशा-निर्देशों का करें पालन

Share on:

इंदौर शहर में कल दिनांक 4 अक्टूबर 2022 को उषा राजे होलकर स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच के दौरान आम नागरिकगण निर्बाध रूप से और बिना किसी परेशानी के इस मैच का आनंद उठा सकें इसके लिए आम नागरिकों से अनुरोध है कि वह निम्नानुसार निर्देशों का पालन करें और असुविधा से बचें।

मैच के दौरान स्टेडियम में इन वस्तुओं को साथ लाना है प्रवेश वर्जित

  • रेडियो
  • कैमरा
  • हेलमेट
  • शीशे
  • हैंडबैग, बड़े लेडीज बैग
  • पटाखे, माचिस व किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ
  • ट्रांजिस्टर
  • सिगरेट
  • लैपटॉप
  • टिफिन व किसी प्रकार के डब्बे
  • चाकू या अन्य हथियार *पावर बैंक
  • इंजेक्शन
  • शराब व नशीले पदार्थ
  • पानी की बोतल
  • सेल्फी स्टिक
  • रेनकोट और छातें की अनुमति मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगी अन्यथा दोनों के साथ प्रवेश निषेध रहेगा

Also Read : इंदौर में होने वाला T20 मैच नहीं खेलेंगे विराट कोहली, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से दिया गया आराम 

कृपया सभी आम नागरिकों से अनुरोध है कि…

  • पानी के पाउच प्लास्टिक की थैलियां या इस प्रकार की कोई भी वस्तु स्टेडियम परिसर या ग्राउंड में ना फेंके।
  • मैच के दौरान स्टेडियम परिसर में खिलाड़ियों व अन्य किसी व्यक्ति के बारे में कोई भी अपशब्द या अप्रिय भाषा तथा नस्लीय टिप्पणी नहीं करें ।
  • राष्ट्रध्वज का उपयोग नियमों के आधार पर ही करें साथ ही अन्य देशों के ध्वजों का अपमान ना करें यह दंडनीय अपराध है।