Social Media से रातोंरात स्टार बने ये चेहरे, किसी को मिला एक्टिंग में चांस, तो कोई बना सुरों का सम्राट, देखें तस्वीरें

Simran Vaidya
Published on:

वर्तमान समय में सोशल मीडिया ट्रेंड या ट्रेडिंग सबसे प्रचलित शब्द है। कोई भी शख्स एक बार ट्रेडिंग में आ गया तो उसके देश नहीं विश्व में भी प्रसिद्ध होने में समय नहीं लगता है। ऐसे ही कुछ नाम हैं जो अपनी किसी खास चीज से अचानक से सेलिब्रेटी बन गए। आइए जानते हैं उनकी कहानी। वैसे तो हम सब जानते हैं कि सोशल मीडिया कब किसकी किस्मत चमका दे ये कोई नहीं जानता। प्रिया प्रकाश वॉरियर से लेकर रानू मंडल तक और कच्चा बादाम स्टार अंजलि अरोड़ा से लेकर बिहार की विधि यादव तक कई लोगों की जिंदगी रातोंरात बदल गई। किसी को फिल्मों में तो किसी को सीरियल में ब्रेक मिला तो कोई सिंगिंग का सम्राट बना। देखिए सोशल मीडिया से कौन और कैसे बना स्टार।

विधि यादव

सोशल मीडिया ने बना दिया स्टार, किसी को मिला एक्टिंग में ब्रेक तो कोई बना सुरों का बादशाह | Social Media Influencer Priya Prakash Anjali Arora Vidhi Yadav Who Got Break In

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर स्टार विधि यादव इन दिनों टीवी की क्वीन एकता कपूर के सीरियल ‘मोलक्की’ में लीड किरदार में नजर आ रही हैं। विधि के रील्स देखकर एकता कपूर ने उन्हें सीरियल में बड़ा ब्रेक दे दिया। अब सोशल मीडिया स्टार से विधि टीवी एक्ट्रेस बन गई हैं। उनकी एक्टिंग को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

प्रिया प्रकाश वारियर

सोशल मीडिया ने बना दिया स्टार, किसी को मिला एक्टिंग में ब्रेक तो कोई बना सुरों का बादशाह | Social Media Influencer Priya Prakash Anjali Arora Vidhi Yadav Who Got Break In

सोशल मीडिया से स्टार बनने की जब भी कोई बता आती हैं तब रातों-रात अपनी मासूमियत भरी अदाओं से लोगों का दिल जीतने वाली प्रिया प्रकाश वारियर की भी होती है। प्रिया प्रकाश को इतनी शोहरत मिली कि उन्हें साउथ की कई फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस साइन कर लिया गया। प्रिय प्रकाश को आज हर कोई जानता है। एक समय तो ये था जब प्रिया प्रकाश वारियर सब लड़कों का नेशनल क्रश बन गई थी।

अंजलि अरोड़ा

सोशल मीडिया ने बना दिया स्टार, किसी को मिला एक्टिंग में ब्रेक तो कोई बना सुरों का बादशाह | Social Media Influencer Priya Prakash Anjali Arora Vidhi Yadav Who Got Break In

सोशल मीडिया पर ‘कच्चा बादाम’ गर्ल अंजलि अरोड़ा भी खूब चर्चा में छाई रहती हैं। अंजलि कंगना रनौत के शो लॉकअप में भी नजर आ चुकी हैं। इस शो के बाद और भी ज्यादा पॉपुलर हो गईं हैं। वहीं अंजलि का एक एमएमएस वीडियो भी लीक हुआ था, जिससे उनकी पॉप्युलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई हैं।

ढिंचैक पूजा

Because Of Which Boy Dhinchak Pooja Started Making Songs? | Dhinchak Pooja ने किस लड़के की वजह से गाना बनाना शुरु किया ? | ENT LIVE

ढिंचैक पूजा तो आपको याद ही होगी। हां वहीं उनका गाना ‘सेल्फी मैने ले ली’ खूब फेमस हुआ था। इस गाने ने उन्हें सोशल मीडिया स्टार बना दिया था। इसके बाद ढिंचैक पूजा सलमान खान के शो बिग बॉस में भी पहुंची थीं। जहां उन्होंने अपना नया गाना ‘दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर’ गाया था।

अमरजीत जयकर

Video: बिहार के अमरजीत की आवाज के दीवाने हुए लोग - bihar boy amarjeet jaikar singing video viral in social media actress became a fan

सोशल मीडिया पर अभी हाल ही में अपने गाने की वजह से सुर्खियों में आया बिहार का लड़का अमरजीत जयकर का नाम तो आपने सुना ही होगा। सोनू निगम ने अमरजीत को अपनी आगामी फिल्म में ब्रेक दिया है। अमरजीत के गाने को सोनू निगम और शान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था।