इंदौर: केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता सिटी सर्वे रिपोर्ट को जारी कर दिया है। लगातार चौथे साल इंदौर, देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है। दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई है। इसके अलावा टॉप 10 आने वाले शहरों के नाम कुछ इस प्रकार है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप 10 शहरों में नंबर वन इंदौर रहा तो वहीं दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत है, तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के नवी मुंबई ने बाजी मारी है। इसके अलावा चौथे नंबर पर विजयवाड़ा, पांचवें पर अहमदाबाद, छठे पर राजकोट, सांतवें स्थान पर मध्यप्रदेश से भोपाल है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में आठवें स्थान पर चंडीगढ़, नौवें पर विशाखापट्नम और दसवें स्थान पर वड़ोदरा रहा है।