ये हस्तियां बनी 2020 का सबसे तेज चेहरा, राजनेता से लेकर अभिनेता तक ये है लिस्ट

Ayushi
Published on:

खेल, फिल्म जगत और राजनीति जैसे फील्ड से जुड़ी हस्तियों को हाल ही में जनता के वोटों के आधार पर ‘सबसे तेज अवार्ड्स’ के लिए चुना गया है। इसकी घोषणा हो चुकी है जी अब तक का सबसे तेज चेहरा कौन बना है। दरअसल जनता के मुताबिक, अब तक के सबसे तेज राजनेता तो पीएम मोदी ही रहे हैं। वहीं सबसे तेज सीएम योगी आदित्यनाथ को चुना गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के नाम इस साल का सबसे तेज का ख़िताब रहा है। वहीं दूसरे जगत की बात करें तो सबसे तेज हीरो का खिताब सोनू सूद को तो सबसे तेज अभिनेत्री का ख़िताब कंगना को दिया गया है। इसके अलावा साल 2020 के सबसे तेज क्रिकेटर का खिताब रोहित शर्मा के नाम रहा है। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में –

अभिनेता सोनू सूद –

साल 2020 की सबसे तेज हस्तियां चुनने के लिए आजतक द्वारा एक SMS पोल किया गया जिसमें जाकर दर्शकों ने अपनी पसंदीदा हस्तियों को चुना है। इन हस्तियों में सबसे तेज अभिनेता सोनू सूद रहे हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार के नाम भी इसमें शाम‍िल थे। लेकिन सबसे ज्यादा वोट सोनू सूद को मिले जिसके आधार पर 2020 का सबसे तेज ख़िताब उन्हें दिया गया।

हीरोइन कंगना रनौत –

बता दे, साल की सबसे तेज हीरोइन में कंगना रनौत को चुना गया है। इसके अलावा दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत, जाह्नवी कपूर, विद्या बालन और सारा अली खान का नाम भी इसमें शाम‍िल है। लेकिन जनता के वोट के आधार पर 2020 की सबसे तेज हीरोइन का खिताब कंगना रनौत को मिला है। बता दे, एक्ट्रेस अपने बेबाक बयानों के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है।

क्रिकेटर रोह‍ित शर्मा –

साल के सबसे तेज क्र‍िकेटर की बात करें तो इसमें कई क्रिकेटर शामिल है जैसे व‍िराट कोहली, रोहित शर्मा, सौरव गांगुली, हार्द‍िक पांड्या और जसप्रीत बुमराह लेकिन उनमे से सबसे तेज का अवॉर्ड क्रिकेटर रोह‍ित शर्मा को मिला है। दरअसल, रोह‍ित की मुंबई इंडियंस ने इस बार फिर से आईपीएल का खिताब जीता था, साथ ही भारतीय क्रिकेट में उनका शानदार प्रदर्शन जारी है।

सबसे तेज मुख्यमंत्री –

राजनीति की दुनिया बात करें तो साल के सबसे तेज मुख्यमंत्री का खिताब सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया गया है। दरअसल,जनता ने उन्हें सबसे ज्यादा वोट दिए हैं। हालांकि और भी मुख्यमंत्री है जो इस कैटेगरी में शामिल है जैसे उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, अशोक गहलोत और शिवराज चौहान। इन सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा काम किया है। लेकिन जनता ने सबसे तेज तेज मुख्यमंत्री को सीएम योगी आदित्यनाथ को चुना है।

सबसे तेज राजनेता

इसके अलावा साल के सबसे तेज राजनेता का खिताब पीएम नरेंद्र मोदी को दिया गया है। हालांकि इस कैटेगरी में गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सरीखे दिग्गजों के नाम शामिल है। लेकिन दर्शकों के चुनाव के आधार पर 2020 का सबसे तेज राजनेता पीएम मोदी को चुना गया।