एनपीएस में निवेश करने से होगा ये लाभ, जानें क्या है योजना

Share on:

बुढ़ापे में सम्मान के साथ जीवन जीने के लिए पूंजी होना आवश्यक है। ऐसे में पेंशनर्स के लिए मासिक पेंशन का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि राष्ट्रीय पेंशन योजना एक ऐसी योजना है जो आपको अच्छा रिटर्न तो देती है साथ ही हर महीने आपकी एक निश्चित आय भी सुनिश्चित करती है। इस योजना में आप हर महीने ₹10,000 निवेश कर 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह पेंशन ले सकते हैं। बढ़ती महंगाई के बीच पैसे जोड़ कर रखना बहुत ही जरूरी है, लेकिन अगर नौकरी से रिटायरमेंट हो गया हो तो आपको इसके बारे में सोचने की ओर भी ज्यादा जरूरत है।

राष्ट्रीय पेंशन योजना

दरअसल यह राष्ट्रीय पेंशन योजना सबसे सुरक्षित और आदर्श रिटायरमेंट प्लान है। क्योंकि यह वृद्धावस्था में एक जड़ी बूटी की तरह काम करती है। सरकार ने इसे पेंशन- सह-निवेश के तौर पर इसे शुरू किया है। इसमें आपको पेंशन के साथ बढ़िया रिटर्न भी मिलता है। इतना ही नहीं यह एनपीएस सुरक्षित और बाजार पर आधारित रिटर्न के जरिए आपको रिटायरमेंट की योजना बनाने के लिए प्रेरित करती हैं। इससे आपकी कहीं हद तक बचत होती हैं।

Must Read- अयोध्या में भाजपा विधायक सहीत 40 लोगों ने जमीन पर किया अवैध कब्जा

ऐसे समझे

एनपीएस कैलकुलेटर के अनुसार एनपीएस खाते में करीब 30 साल के लिए अगर आप ₹10000 की मासिक निवेश को 60:40 इक्विटी के साथ ऋण अनुपात में रखने पर मेच्योरिटी पर करीब 1,36,75,952 रुपए एकमुश्त मिलेंगे। लेकिन ₹45,587 रुपये की पेंशन का भी मिलेगी। इस दौरान 25 साल की अवधि के लिए 1,36,75,952 परिपक्वता राशि के साथ एक व्यवस्थित निकासी योजना में निवेश करने पर प्रतिमाह 1.03 लाख रुपए मिलेंगे। जो कि मासिक पेंशन 1.5 लाख रुपए प्रतिवर्ष हो जाती है। इतना ही नहीं एनपीएस में इक्विटी का होना भी लंबी निवेश की अवधि के कारण रिटर्न में बढ़ोतरी होती है।

आपको बता दें कि निवेशकों को 40 फीसदी एन्युटी खरीदने की आवश्यकता भी होती है। सबसे खास बात कि एन्युटी हर महीने एक निश्चित राशि आपको देने की गारंटी देता है। इसमें आप 60 फीसदी धन की निकासी कर सकते हैं। आप को एकमुश्त लाभ और नियमित मासिक पेंशन की सुविधा भी मिलती है। अगर आप इस योजना में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके बारे ओर जानकारी आप एजेंट से ले सकते है।