इन हसीनाओं ने दादी-नानी बनने की उम्र में की शादी, मनीषा कोराइला से लेकर नीना गुप्ता तक कई नाम है शामिल

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। किसी ने ठीक ही कहा है कि प्यार और शादी की कोई उम्र नहीं होती। इस कहवात को अब तक हम सिर्फ सुनते आए थे लेकिन आज हमारे सामने इसका एक उदाहरण भी है। आपने ज्यादा उम्र के हीरों या हीरोइन की शादियों के बारे में तो कई बार सुना होगा, लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की उन शादियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने दादी या नानी बनने की उम्र में शादी रचाई है। इन हसीनाओं में 1 तो ऐसी है जो बिना शादी ही माँ बन गई। आइए जानते है विस्तार से…।

यहां हम आपको कई ऐसी एक्ट्रेसेस के बारें में बताने जा रहे है जो दादी-नानी बनने की उम्र में दुल्हन बनीं हैं। जब कोई दादा-दादी, नाना-नानी बनने की उम्र में शादी करता है तो सोचिये कितना अजीव लगता होगा। लेकिन ऐसा होता है और हमने कई बार देखा भी है। आज हम आपको ऐसी कुछ अभिनेत्रियों के बारे में जानकारी दे रहे है जिन्होंने दादी और नानी बनने की उम्र में शादी करने का फैसला ​लिया है।

Also Read – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे की जानलेवा लापरवाही! बीच खंभे में आया करंट, महिला की दर्दनाक मौत

Bollywood Actresses Married In Old Age:  दादी-नानी बनने की उम्र में इन एक्ट्रेसस ने की शादी, किसी ने 40 में तो किसी ने 60 की उम्र में लिए सात फेरे

टीवी औऱ बॉलीवुड एक्ट्रेस सुहासिनी मुले का ने 60 साल की उम्र में प्रोफ़ेसर अतुल गुर्तु से शादी रचाई है।

image 742

नीना गुप्ता ने 46 साल की उम्र में दिल्ली के विवेक मेहरा से शादी रचाई है। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम मसाबा गुप्ता है।

Kamya Punjabi करेंगी राजनीति की ओर रुख, इस राजनीतिक पार्टी का हिस्सा बनेंगी  टीवी एक्ट्रेस | TV

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी। काम्या पंजाबी टीवी की दुनिया की मशहूर अभिनेत्री है। जिन्होंने कई टीवी शो में काम किया है। काम्या पंजाबी ने अपने बॉयफ्रेंड शलभ से 40 साल की उम्र में दूसरी शादी की थी।

Bollywood Actresses Married In Old Age:  दादी-नानी बनने की उम्र में इन एक्ट्रेसस ने की शादी, किसी ने 40 में तो किसी ने 60 की उम्र में लिए सात फेरे

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने 43 साल की उम्र में शादी करने का फैसला किया था।

image 744

बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं में सुमार मनीषा कोराइला जिन्होंने 40 की उम्र में अपने से 7 साल छोटे सम्राट दहल से शादी की थी।

Bollywood Actresses Married In Old Age:  दादी-नानी बनने की उम्र में इन एक्ट्रेसस ने की शादी, किसी ने 40 में तो किसी ने 60 की उम्र में लिए सात फेरे

प्रीति जिंटा ने 40 की उम्र में अमेरिका बिजनेसमैन गुडइनफ़ से शादी रचाई थी।