ये है सुशांत सिंह की डायरी के वो पन्नें जिनमें लिखी उनकी फ्यूचर प्लानिंग

Share on:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह के जाने के बाद से ही दुनियाभर में हल चल मची हुई है। आए दिन कुछ ना कुछ नए मोड़ के साथ ये केस आगे बढ़ता ही जा रहा है। अब हाल ही में सुशांत सिंह की एक डायरी में उनके लिखे हुए सपनों की चर्चा काफी तेजी से सोशल मीडिया पर हो रही है। आपको बता दे, सुशांत सिंह की एक डायरी है जिसमें उन्होंने अपने अगले 5 साल के सारे सपने लिखे हुए थे। लेकिन सबसे खास बात ये है कि सुशांत अगर आज जिंदा होते तो वो वाकई अपने सपने पूरे कर लते। क्योंकि सुशांत ने अपने जीवन को काफी अच्छी तरह से सपनों के हिसाब से जिया था। लेकिन अब जैसे जैसे ये केस आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे कई नए खुलासे इस केस में होते जा रहे हैं।

वहीं इसी कड़ी में सुशांत सिंह द्वारा लिखी गई डायरी के 15 पन्ने सामने आए है। जिसमें उन्होंने अपने करियर और लाइफ तक की प्लानिंग की हुई हैं। इस डायरी में सुशांत द्वारा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर भी पहले से तय कर रखा था। साथ ही राइटर्स का पूल बनाने के चाहत के साथ कई और प्लानिंग्स भी सुशांत ने की थीं। इन पन्नों में सुशांत की बहन प्रियंका का भी नाम है। इन पन्नों को सुशांत के परिवार द्वारा बयान में जारी किया गया है। इन पन्नों के सामने आने के बाद एक बार फिर कई सवाल लोगों के ज़हन में खड़े हो गए है।

कहा जा रहा है कि जिस इंसान ने अपने पुरे सपने लिख रखे हो आखिर वो डिप्रेशन का शिकार कैसे हो सकता है। इन पन्नों को देख कर ये पता लगाया जा सकता है कि सुशांत सिंह ने अपने ज़िन्दगी के हर सपने उन पन्नों में लिख रखे थे। सुशांत ने एक पन्ने पर लिखा है, मैं चाहता हूं कि लोग मुझे समझें। साथ ही सुशांत ने पन्नों में फिल्मों की स्क्रिप्ट, बॉलीवुड, हॉलीवुड और कंपनी के बारे में लिखा है। इन पन्नों में वो सब चीज़ें लिखी हुई थी जो सुशांत सिंह अपने फ्यूचर में पूरा करने की सोच रहे थे। सुशांत राइटर्स का एक पूल बनाना चाहते थे, ताकि अच्छे राइटर्स के जरिए अच्छी स्क्रिप्ट्स सामने आ सके।

वहीं सुशांत ने लिखा कि आप जो कहते हैं वह उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना आप करते हैं। इसके अलावा सुशांत ने अपन बहन का नाम लिखते हुए कहा है कि वह इस टीम को हैंडल करेंगे। सुशांत ने लिखा है कि अपनी लाइन को याद मत करो, उन्हें महसूस करो और फिर उसे कैमरे के सामने बोल दो। उसके बाद उन्होंने ये भी चिंता जताई थी उन पन्नों में कि 2020 में वह अपने परिवार के साथ रहेंगे। कोई भी उनसे न छूटने पाए, इसका ध्यान रखेंगे और पब्लिक लाइफ में सेल्फलेस, केयरिंग और रिस्पांसिबल बनेंगे। डायरी के यह पन्ने देख अब सवाल उठ रहे हैं कि जो शख्स इतनी लंबी प्लानिंग कर रहा था, वह कैसे सुसाइड कर सकता है?