26 जनवरी की परेड के लिए इन 9 स्पेशल जांबाज जवान को किया गया तैनात, जानें खासियत

Share on:

26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड की चाक चौबंद सुरक्षा की जिम्‍मेदारी जहां दिल्‍ली पुलिस से लेकर खुफ‍िया एजेंसियों सँभालते हैं वहीं 9 जवान ऐसे भी है जिन्हें विशेष रूप से यहां तैनात किया गया है। आपको बता ये जवान काफी ज्यादा जांबाज है उनकी पहचान के-9 स्क्वाड के रूप में की जाती हैं।

इन्हे अक्सर, विशेष मौकों पर विदेशी राष्‍ट्राध्‍यक्षों और राजनयिकों की सुरक्षा में तैनात किया जाता है। वहीं अब 26 जनवरी के लिए इन्हे तैनात किया गया हैं। बता दे, ये स्क्वाड भारत तिब्बत सीमा पुलिस का है। जिसमें शामिल हैं उसके 9 बेहतरीन जांबाज डॉग्स। दरअसल, इन्हे राजपथ की रखवाली के लिए आईटीबीपी के इस विशेष डॉग स्क्वाड की तैनाती की गई है।

जानकारी के अनुसार, यह के-9 दस्ता दिल्ली पुलिस के साथ इंडिया गेट और राजपथ के साथ मिलकर कड़ी निगरानी में लगा हुआ है। क्योंकि कई सालों से आईटीबीपी के ये विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग्‍स दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर कई बड़े आयोजनों में एंटी सबोटाज के लिए तैनात किए जाते रहे हैं।