Akshaya Tritiya पर बन रहें ये 6 बेहद ही शुभ संयोग, करें ये खास उपाय, हो जाओगे मालामाल

Share on:

हिंदू धार्मिक शास्त्रों में हर तिथि और पर्व का अपना अलग महत्व होता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का महा पर्व मनाया जाता है। अक्षय तृतीया को अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय तृतीया पर लोग आभूषणों की बर्तनों की सोने चांदी के गहनों की अधिक खरीद फरोख्त करते हैं। अक्षय तृतीया पर जिन युवक युवतियों के विवाह का मुहूर्त नहीं निकल रहा होता हैं। वे इस दिन विवाह भी करते हैं। इस वर्ष अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल शनिवार के दिन पड़ रहा है। महान ज्योतिष विद्वानों के अनुसार अक्षय तृतीया पर 6 बेहद ही शुभ योगों का निर्माण हो रहा है।

Akshaya Tritiya 2023: जाने अक्षय तृतीया पर बनने वाले 6 संयोग

हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन पूरा दिन ही अबूझ मुहूर्त होता है. इस दिन अगर आप कुछ शुभ कार्य करने की सोच रहे हैं, तो आपको बार-बार पंचांग देखने की जरूरत नहीं है. पूरा दिन स्वंय सिद्ध मुहूर्त रहेगा. इस दिन पूरे साल में कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है. कहते हैं कि अक्षय तृतीया का दिन मां लक्ष्मी की पूजा को समर्पित है. इस दिन शुभ मुहूर्त में किए काम मां लक्ष्मी की कृपा दिलाते हैं.

अक्षय तृतीया 2023 शुभ मुहूर्त

Akshay Tritiya 2022 Shubh Sanyog Seven zodiac signs ko milega son and money  | Akshay Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर बन रहा ये शुभ संयोग, जानें कौन सी  राशियां होंगी पुत्रवान और

हिंदू कैलेंडर के द्धारा हर वर्ष अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख शुक्ल की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष 22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से तृतीया तिथि का आगाज होगा और 23 अप्रैल सुबह 07 बजकर 47 मिनट तक ये दिन मान्य रहेगा। आपको बता दें कि इस वर्ष अक्षय तृतीया की तिथि लगभग 24 घंटे कर रहेगी.

बन रहें ये 6 शुभ संयोग

अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को; इस दिन बनेंगे 6 राजयोग, महादीर्घायु और दान योग  होने से खास रहेगा पर्व | Akshaya Tritiya 2020 Date Kab Hai | Kundli Me  Rajyog, Shubh Yoga

  • त्रिपुष्कर योग: सुबह 05 बजकर 49 मिनट से सुबह 07 बजकर 49 मिनट तक त्रिपुष्कर योग रहेगा।
  • आयुष्मान योग: इस दिन सुबह 09 बजकर 26 मिनट तक आयुष्मान योग रहने वाला है।
  • सौभाग्य योग: प्रात: 09:36 बजे से पूरी रात तक सौभाग्य योग शुभ फलदायी रहेगा।
  • रवि योग: रात 11:24 बजे से आरंभ होकर 23 अप्रैल सुबह 05:48 बजे तक रवि योग रहेगा।
  • सर्वार्थ सिद्धि योग: बता दें कि इस दिन रात 11 बजकर 24 मिनट से आरंभ होकर 23 अप्रैल सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक रहेगा।
  • अमृत सिद्धि योग: रात 11:24 बजे से अगले दिन सुबह 05:48 बजे तक होगा।

अक्षय तृतीया पर करें ये 5 शुभ कार्य

Akshaya Tritiya 2023: कब है अक्षय तृतीया जानिए तिथि महत्व व मनाने का कारण -  Akshaya tritiya 2023 date kab hai akshaya tritiya know date importance and  reason for celebrating

  1. अक्षय तृतीया पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं। विवाह आदि के लिए ये दिन बेहद ही ज्यादा खास रहने वाला है। इस दिन किसी भी समय अपनी सुविधा के मुताबिक शादी के बंधन में बंधा जा सकता है।
  2. ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक इस दिन यदि आप मंगनी आदि करना चाहते हैं, या फिर किसी से विवाह की बात पक्की करना चाहते हैं, तो वे कार्य भी किया जा सकता है।
  3. अक्षय तृतीया के इस महा पर्व पर सोना या फिर अन्य आभूषण आदि खरीदे जा सकते हैं। इसके लिए इस दिन को बेहद शुभ और लाभकारी माना जाता है। ऐसा भी कहते हैं कि इस दिन सोना चांदी आदि खरीदने से उसमें कई गुना बढ़ोतरी होती है।
  4. अक्षय तृतीया को अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप कोई नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो वे आपके लिए काफी लकी साबित हो सकती है।
  5. यदि आप चाह रहे हैं, तो अक्षय तृतीया के दिन अपने लिए नया घर, फ्लैट या फिर प्लॉट आदि भी खरीद सकते हैं,या फिर इसकी एडवांस बुकिंग कराने के लिए भी ये दिन सर्वोत्तम रहने वाला है।

आपको बता दें कि इस दिन प्रॉपर्टी, आभूषण आदि की खरीददारी इसलिए की जाती है, कि इसमें जीवनभर कभी भी किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे। ऐसा कहते हैं कि अक्षय तृतीया अक्षय पद प्रदान करती है और इस दिन धन और पुण्य की अधिक से अधिक प्राप्ति होती है।