दिवाली-छठ पर घर जाने वालों के लिए बड़ी सौगात, ये 4 स्पेशल ट्रेनें दौड़ने को तैयार, जानें टाइम और शेड्यूल

bhawna_ghamasan
Published on:

दीपावली और छठ पूजा पर घर जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल रेलवे ने 4 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दौड़ाने का फैसला लिया है। ट्रेन कहां से कहां तक जाएगी और रास्ते में किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन के रवाना होने और वापस आने की टाइमिंग क्या रहेगी इसका शेड्यूल जारी हो चुका है।

त्योहारों के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु उत्तर रेलवे द्वारा अन्य क्षेत्राीय रेलों के सहयोग से निम्नलिखित त्योहार विशेष रेलगाड़ियाँ चलाई जायेंगी जिनका विवरण निम्नानुसार है।

इसके चलते यात्रियों को आने जाने में सुविधा होगी। वहीं ट्रेनों में भीड़ भी कम रहेगी। रेलवे आनंद विहार, पटना, वाराणसी, माता वैष्णो देवी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस बनारस और पुणे गोरखपुर के बीच ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन की सुविधा भी मिलेगी। यात्री समय रहते बुकिंग करवाकर फायदा उठा पाएंगे।