खूबसूरती के मामले में ये 3 आईएएस अफसर देती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर, जानें किसकी कितनी रैंक

bhawna_ghamasan
Published on:

देश भर में हो रही परीक्षाओं में से सबसे कठिन UPSC की परीक्षा को माना जाता है। इसे पास करने में अच्छे अच्छों की हालत खराब हो जाती है। इस परीक्षा को पास करने का सपना तो हर कोई देख लेता है लेकिन केवल चुनिंदा लोग ही इसे पास कर पाते हैं।

इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात एक करनी पड़ती है साथ ही साथ दुनियादारी की जानकारी के साथ लगभग हर विषयों की जानकारी होना बहुत जरूरी है। आज हम आपको उन होनहार अफसरों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें देखकर आपकों लगेगा कि यह कोई मॉडल है या फिर बॉलीवुड अभिनेत्री पर ना तो यह कोई मॉडल है और ना ही कोई अभिनेत्री यह वे होनहार अफसर है जिन्होंने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास किया है।

आईएएस टीना डाबी

यूपीएससी टॉपर आईएएस ऑफिसर टीना डाबी किसी परिचय की मोहताज नही हैं। वह हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहती हैं। टीना डाबी जितनी टैलेंटेड और होनहार है उतनी ही वह खूबसूरत भी है। वह बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को खूबसूरती में मात देती है। आपको बता दें, टीना डाबी साल 2016 के बीच की आईएएस टॉपर रही है।

आईएएस रिया डाबी

आईएएस टीना डाबी की बहन रिया दबी भी आईएएस अफसर है। खूबसूरती में यह अपनी बहन से कम नहीं है। आपको बता दे रिया डाबी ने साल 2021 के बैच में यूपीएससी क्रैक किया था। इनकी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 15वीं रैंक थी।

आईएएस अपाला मिश्रा

इस आपाला मिश्रा झारखंड के धनबाद की रहने वाली है। जिन्होंने 2021 में यूपीएससी की परीक्षा में नया स्थान ग्रहण किया था। आपको बता दें, यह आईएएस अफसर इस समय गाजियाबाद में रह रही है। जितने इनके तेवर तेज है उतनी ही यह अफसर दिखने में खूबसूरत है।