Heat Wave: भीषण गर्मी के चपेट में ये 10 राज्य, अगले तीन दिनों तक बरपेगा लू का कहर

Share on:

Heat Wave नई दिल्ली : देशभर में लगातार हर दिन गर्मी (Heat Wave) का कहर बढ़ता दिखाई दे रहा है. दस से ज्यादा राज्यों में गर्मी की वजह से लू चालू हो गई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत कुछ राज्यों में लू ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. विभाग के अनुसार, फ़िलहाल इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. अचानक बढ़ी इस गर्मी का असर सीधा असर लोगों की सेहत पर भी देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़े – Indore में होगा फिल्म “The Kashmir Files” के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों का सम्मान

वहीं, भीषण गर्मी का कहर फसलों पर भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, बीते कुछ दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. इसकी वजह से देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है.वहीं, राजस्थान, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में गर्म हवाओं का असर भी देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़े – Indore में नहीं निकलेगी ये बड़ी गेर, प्रशासन से नहीं बैठा तालमेल, ये है बड़ी वजह

लगातार बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि, आने वाले कुछ दिनों में तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है. वहीं, 20 मार्च के बाद भीषण गर्मी का प्रकोप थोड़ा ओर बढ़ने के आसार है. वहीं, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात जैसे कुछ राज्यों में आने वाले दिनों तक भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता रहेगा. इससे फ़िलहाल राहत नहीं मिलेगी. विभाग के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों में तापमान में कोई गिरावट नहीं आएगी. जिसके चलते भीषण गर्मी से फ़िलहाल कोई राहत नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़े – अपने कार्यों में लाएं सकारात्मकता, जीवन में मिलेगी सफलता

मौसम विभाग के अनुसार, मार्च में ही तापमान 35 डिग्री से ऊपर जा सकता है. वहीं, अब कही भी बारिश के भी आसार नहीं है, जिसकी वजह से गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. सिर्फ इतना ही नहीं, महाराष्ट्र में भी तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के प्रमुख जयंत सरकार ने जानकारी देते हुए कहा कि, “बादल साफ रहने और उत्तर-पश्चिम से आने वाली गर्म और सूखी हवा की वजह से हमने 14-15 मार्च को पालघर, मुंबई, ठाणे जैसे इलाकों में गंभीर हीट-वेव की चेतावनी दी है और अगले तीन दिनों के लिए सिर्फ हीट-वेव की चेतावनी जारी की है.”