प्राइवेट अस्पतालों में अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, मुख्यमंत्रीजी ने की ये घोषणा

Share on:

इंदौर: भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि विगत दिनों भाजपा संगठन एवं भाजपा जनप्रतिनिधियों के द्वारा पहल करते हुए प्रायवेट हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन उत्पादन के लिए प्लांट लगाने का आग्रह किया गया था। इस हेतु भाजपा वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे, सांसद शंकर लालवानी, कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, उषा ठाकुर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा सहित अन्य सभी वरिष्ठ नेताओं व जनप्रतिनिधियों के द्वारा मा. मुख्यमंत्रीजी शिवराजसिंह चौहान से आग्रह किया गया था कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की समस्या को ध्यान में रखते हुए सभी प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट सरकार के सहयोग से स्थापित किए जाएं।

मा. मुख्यमंत्रीजी ने भाजपा संगठन व जनप्रतिनिधियों के द्वारा की गई पहल और अहम सुझाव पर अमल करते हुए आमजन की स्वास्थ्य से जुड़ी उक्त प्रमुख समस्या पर विशेष ध्यान देते हुए सभी प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट उत्पादन करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 50% सब्सिडी की घोषणा अस्पतालों के लिए की है।

इस घोषणा के पश्चात प्राइवेट अस्पताल ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट के लिए जो भी खर्च करेंगे, उसका आधा हिस्सा प्रदेश सरकार के द्वारा दिया जायेगा। सभी के प्रयासों से मा. मुख्यमंत्रीजी ने इन ऑक्सीजन प्लांट को लगाने की सहमति देते हुए 50% सब्सिडी प्रदेश सरकार के द्वारा देने की घोषणा की।स्वास्थ्य से जुड़ी आमजन की प्रमुख समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्रीजी के द्वारा उठाए गए इस कदम की भाजपा नेताओं ने प्रशंसा करते हुए, उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है, एवं शहर की जनता से कहा कि अब अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज की जान नहीं जाएगी, ऑक्सीजन की पूर्ति आवश्यक रूप से होगी।